अब क्यूआर कोड से होगी आरक्षित टिकट की जांच

अब क्यूआर कोड से होगी आरक्षित टिकट की जांच

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Jul 2020 08:09 PM (IST) Updated:Fri, 24 Jul 2020 06:03 AM (IST)
अब क्यूआर कोड से होगी आरक्षित टिकट की जांच
अब क्यूआर कोड से होगी आरक्षित टिकट की जांच

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : अब रेलवे स्टेशनों पर शीघ्र ही क्यूआर कोड से आरक्षित टिकटों की जांच होगी। इसके लिए सेंटर फॉर इनफॉर्मेशन सिस्टम (क्रिस) ने एक साफ्टवेयर एप्लीकेशन लांच किया है। इसके तहत कहीं से भी आरक्षित टिकट बुकिग करने पर यात्री द्वारा उपलब्ध कराए गए मोबाइल नंबर पर क्यूआर कोड के यूआरएल वाला एक एसएमएस आएगा। जांच के समय टीटीई द्वारा क्यूआर कोड को अपने मोबाइल से स्कैन करते ही टिकट का विवरण खुल जाएगा। यह प्रणाली आधुनिक होने के साथ ही वर्तमान में कोरोना से बचने का प्रभावी तरीका भी है।

नई व्यवस्था के तहत आरक्षित टिकट बुक होने के उपरांत क्यूआर कोड का यूआरएल एसएमएस के माध्यम से यात्रियों के मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएगा। स्टेशन पर प्रवेश करते तथा टिकट चेकिग के समय यात्रियों को एसएमएस में उपलब्ध क्यूआर कोड के यूआरएल पर क्लिक करना होगा। ऐसा करते ही यात्री के मोबाइल ब्राउजर पर क्यूआर कोड दिखने लगेगा। चल टिकट परीक्षक (टीटीई) द्वारा यात्री के मोबाइल पर दिख रहे इस कोड को अपने मोबाइल से जिसमें क्यूआर कोड स्कैन करने की सुविधा हो, से स्कैन किया जा सकता है। क्यूआर कोड स्कैनर को फ्री एप, गूगल प्ले स्टोर अथवा आइओएस प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। एचएचटी भी क्यूआर कोड को स्कैन करने में सक्षम है। इसके माध्यम से यात्री के पीएनआर का सारा विवरण टीटीई को आगे की कार्रवाई के लिए उपलब्ध हो जाता है। आरक्षित टिकटों की जांच की इस प्रक्रिया के तहत क्यूआर कोड जेनरेट करने के लिक संबंधित यह व्यवस्था प्रक्रियाधीन है। निकट भविष्य में टिकट जांच का यह तरीका यात्रियों एवं टीटीई दोनों के लिए बहुत ही सुविधाजनक होगा। रेलवे द्वारा यात्रियों को उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं की गुणवत्ता में काफी सुधार होगा।

-अशोक कुमार, पीआरओ, पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी।

chat bot
आपका साथी