अब घर के पास मिलेंगे जरूरी सामान, दुकानदार नामित

- सुविधा -किराना दूध सब्जी फल अंडा व रसोई गैस की आपूर्ति की व्यवस्था -नगर पालिका नगर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 08:18 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 08:18 PM (IST)
अब घर के पास मिलेंगे जरूरी सामान, दुकानदार नामित
अब घर के पास मिलेंगे जरूरी सामान, दुकानदार नामित

- सुविधा

-किराना, दूध, सब्जी, फल, अंडा व रसोई गैस की आपूर्ति की व्यवस्था

-नगर पालिका, नगर पंचायत व राजस्व विभाग को जिम्मेदारी

-ग्रामीण क्षेत्रों में उप जिलाधिकारी सुनिश्चित कराएंगे व्यवस्था जागरण संवाददाता, आजमगढ़: कोविड-19 की दूसरी लहर के संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन ने पहल शुरू कर दी है। बाजार व मंडियों में भीड़ को देखते हुए दैनिक जीवन में प्रयोग होने वाली आवश्यक वस्तु जैसे किराने की दुकान, दूध, सब्जी, फल, अण्डा बेचने वालों, रसोई गैस की आपूर्ति करने वालों को नामित कर दिया गया है। जिससे बिना भीड़ एकत्र हुए दैनिक जीवन में प्रयोग होने वाली वस्तुओं को परिवार के किसी एक व्यक्ति द्वारा क्रय किया जा सके।

डीएम राजेश कुमार ने बताया कि नगरीय निकायों के अधिशासी अधिकारियों द्वारा उपलब्ध कराई गई कार्य योजना के आधार पर नगर पालिका व नगर पंचायतवार वार्ड नंबर एवं वार्ड के लिए किराना के दुकानदार जहां दूध भी उपलब्ध होगा और सब्जी, फल व अंडा विक्रेताओं और घर-घर रसोई गैस की आपूर्ति करने वालों को नामित कर दिया गया है। नगर पालिका, नगर पंचायत व राजस्व विभाग के कर्मचारी को व्यवस्थापक, खाद्य सुरधा अधिकारी को पर्यवेक्षण अधिकारी और संबंधित अधिशासी अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। इसके अतिरिक्त नवसृजित नगर पंचायतों एवं ग्रामीण क्षेत्र में स्थित हाट बाजारों चट्टी, चौराहों पर स्थित किराना की दुकानों, सब्जी, फल, अंडा विक्रेताओं एवं रसाई गैस की आपूर्ति के लिए संबंधित उप जिलाधिकारी व्यवस्थापन कराएंगे। यह सुनिश्चित करेंगे कि ग्रामीण क्षेत्र की बाजारों चट्टी, चौराहों पर सब्जी फल, अंडा, दूध एवं किरानों की दुकानों पर भीड़ न होने पाए और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति नियमित रूप से होती रहे।

chat bot
आपका साथी