एफआइआर के बाद अब वेतन रिकवरी की भी तैयारी

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी दस्तावेज लगाकर नौकरी करने वाले शिक्षकों की सा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 07:39 PM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 07:39 PM (IST)
एफआइआर के बाद अब वेतन रिकवरी की भी तैयारी
एफआइआर के बाद अब वेतन रिकवरी की भी तैयारी

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी दस्तावेज लगाकर नौकरी करने वाले शिक्षकों की सामत आ गई है। अब तक बर्खास्तगी के बाद शिक्षकों से रिकवरी की तैयारी की जा रही है। पिछले डेढ़ साल के अंदर लगभग 80 फर्जी शिक्षक बर्खास्त किए जा चुके हैं। पुलिस की हीलाहवाली की वजह से इन शिक्षकों के खिलाफ एफआइआर दर्ज नहीं हो रही थी। इसकी वजह से यह अपने को सुरक्षित महसूस कर रहे थे। अब मंडलायुक्त कनक त्रिपाठी के कड़े निर्देश के बाद विभाग युद्धस्तर पर रिपोर्ट दर्ज करा रहा है। पिछले एक पखवारे के अंदर लगभग तीन दर्जन शिक्षकों के विरुद्ध विभिन्न थानों में एफआइआर दर्ज कराई गई है।

जिन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है उनमें महराजगंज थाने में शिक्षक भगवानपुर गांव निवासी गोविद कुमार पुत्र संगम राम, फूलपुर के आंधीपुर निवासी नम्रता यादव पुत्री राजकुमार, मथुरा जनपद के अबैरनी निवासी अजय कुमार सिंह पुत्र श्याम सिंह के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इसी प्रकार हरैया खंड शिक्षा क्षेत्र के सहायक अध्यापक भाष्कर राय, ठेकमा के करुणा राय, पीयूष कुमार श्रीवास्तव, मार्टीनगंज के नवनीत कुमार, प्रियंका अस्थाना, पूजा राय, अहरौला के मिथिलेश श्रीवास्तव, हृदय नारायण शुक्ला, तहबरपुर के चित्रा मिश्रा, बृजेश कुमार राय, अमित कुमार श्रीवास्तव, सौरभ, लक्ष्मी तिवारी, वैभव राज, रवि राय, जहानागंज के पूनम श्रीवास्तव, मिर्जापुर के संजय कुमार श्रीवास्तव, महराजगंज के सत्येंद्र कुमार राय, लालगंज की मीना सिंह, मेंहनगर के उज्ज्वल नारायण राय, बिलरियागंज की सीमा, पवई की अरविद राय, मोहम्मदपुर की कुसुमलता राय, रानी की सराय की रंजना सिंह, लालगंज की सुनीता चौबे, ठेकमा की सरिता राय, तहबरपुर की यादव ऊषा, अजमतगढ़ के छोटेलाल, मिर्जापुर के अमितेश कुमार राजभर के खिलाफ विभिन्न थानों में एफआइआर दर्ज कराई गई है। यानी लगभग तीन दर्जन शिक्षकों पर एफआइआर दर्ज कराई जा चुकी है। इसके पूर्व पिछले वर्ष भी कई शिक्षकों पर एफआइआर दर्ज कराई गई थी। कई शिक्षक हाईकोर्ट की शरण में जा चुके हैं लेकिन उनको वहां से भी राहत नहीं मिली है।

-------------

सभी शिक्षकों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई जा चुकी है। अब संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी व वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक को निर्देश दिया गया है कि सभी से रिकवरी की कार्रवाई सुनिश्चित कराएं। किसी भी फर्जी शिक्षक को बख्शा नहीं जाएगा।

-देवेंद्र कुमार पांडेय, बेसिक शिक्षा अधिकारी।

chat bot
आपका साथी