जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव की तैयारी में जुटा प्रशासन

- अधिसूचना जारी - तीन जुलाई को सुबह 11 बजे से मतदान उसकी दिन मतगण्ना - 26 को नामांकन पत्र

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 06:38 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 06:38 PM (IST)
जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव की तैयारी में जुटा प्रशासन
जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव की तैयारी में जुटा प्रशासन

- अधिसूचना जारी

- तीन जुलाई को सुबह 11 बजे से मतदान, उसकी दिन मतगण्ना

- 26 को नामांकन पत्र दाखिला, उसकी दिन होगा जांच

- 29 को नाम वापसी, जनपद में बढ़ी सियासी सरगर्मी जागरण संवाददाता, आजमगढ़: जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए प्रशासन तैयारी में जुट गया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है। इसी के साथ जिले में राजनीतिक गतिविधि तेज हो गई है। राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार की तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार तीन जुलाई को सुबह 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक मतदान और उसी दिन तीन बजे से कार्य की समाप्ति तक मतगणना होगी। चुनाव प्रक्रिया में 26 जून को सुबह 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक नामांकन और उसी दिन अपराह्न तीन बजे से कार्य समाप्ति तक नामांकन पत्रों की जांच और 29 जून को सुबह 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक नामांकन पत्रों की वापसी का समय निर्धारित किया गया है।

जिले में कुल जिला पंचायत सदस्य की 84 सीट है। सपा के गढ़ आजमगढ़ में जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर अधिकतर समाजवादी पार्टी का ही कब्जा रहा है। लेकिन इस बार अध्यक्ष की कुर्सी के लिए सत्ताधारी पार्टी ने भी पहले से ही जोरआजमाईश तेज कर दी इै। उधर, सपा भी किसी कीमत पर कुर्सी पर काबिज होने के लिए तैयारी कर ली है। भाजपा संजय निषाद तो सपा पूर्व मंत्री व सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव के पुत्र पूर्व ब्लाक प्रमुख विजय यादव को पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। बहरहाल, जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव की अधिसूचना जिला निर्वाचन अधिकारी जिला स्तर पर 16 जून को जारी करेंगे।

chat bot
आपका साथी