तीन शिक्षकों को नोटिस, स्पष्टीकरण तलब

जागरण संवाददाता आजमगढ़ तहसील फूलपुर के जन सेवक इंटर कालेज सलारपुर के प्रधानाचार्य से

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 06:34 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 06:34 PM (IST)
तीन शिक्षकों को नोटिस, स्पष्टीकरण तलब
तीन शिक्षकों को नोटिस, स्पष्टीकरण तलब

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: तहसील फूलपुर के जन सेवक इंटर कालेज सलारपुर के प्रधानाचार्य से जिला विद्यालय निरीक्षक ने तीन शिक्षकों के खिलाफ हुई शिकायतों के संबंध में स्पष्टीकरण मांगा है। आदेश के अनुपालन में संबंधित शिक्षकों को नोटिस जारी किया गया है। आरोप है कि संबंधित तीनों शिक्षक अवैध डिग्री पर नौकरी कर रहे हैं।

शिक्षा निदेशक के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक डा. वीके शर्मा ने प्रधानाचार्य सर्वेश्वर पांडेय से तत्काल स्पष्टीकरण देने को कहा है। रणविजय सिंह पुत्र अवधेश सिंह ग्राम व पोस्ट बनकट एवं अजय कुमार सिंह पुत्र काशी प्रसाद सिंह ग्राम सलारपुर पवई की ओर से शिक्षा निदेशक को शिकायती पत्र सौंपा गया था। इसमें कहा गया है कि सहायक अध्यापक विनोद सिंह अमान्य शिक्षा विशारद की डिग्री के सहारे नौकरी कर रहे हैं। बलिराम सिंह सहायक अध्यापक की न्यायालय से याचिका खारिज हो चुकी है। फिर भी उनके वेतन पर रोक नहीं लगी है। जबकि बलिराम सिंह हिदी साहित्य सम्मेलन एवं बीएड अंक पत्र अवैध है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने प्रधानाचार्य को तीन दिन के अंदर शिक्षकवार आख्या उपलब्ध कराने का आदेश दिया है।

chat bot
आपका साथी