कोरोना हौव्वा नहीं, पर हल्के में लेना है जानलेवा

-संक्रमण के लक्षण के बाद का सात दिन बेहद अहम -14 दिन रहें सतर्क 45 से ऊपर वाले लगवाएं टी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 07:15 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 09:36 PM (IST)
कोरोना हौव्वा नहीं, पर हल्के में लेना है जानलेवा
कोरोना हौव्वा नहीं, पर हल्के में लेना है जानलेवा

-संक्रमण के लक्षण के बाद का सात दिन बेहद अहम

-14 दिन रहें सतर्क, 45 से ऊपर वाले लगवाएं टीका

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : शहर के वरिष्ठ चिकित्सक अनूप कुमार सिंह ने कहा है कि कोविड-19 का संक्रमण हौव्वा नहीं है, लेकिन वायरस को हल्के में लेना जानलेवा जरूर बन जाएगा। इसलिए बुखार, बदन में दर्द जैसी कोई परेशानी आए तो तुरंत जांच कराएं। रिपोर्ट पॉजिटव आने पर डॉ. को दिखाकर दवाएं लें। एकांतवास में 14 दिन बिताएं, शत-प्रतिशत ठीक हो जाएंगे।

डॉ. अनूप कुमार सिंह ने कोरोना लक्षण की कतई अनदेखी के पक्ष में नहीं हैं। उन्होंने कहाकि संक्रमण के लक्षण के बाद शुरुआती एक सप्ताह लोग इधर-उधर की दवाएं करने में बिता देते हैं। यहीं से बात बिगड़ने लगती है और मरीज गंभीर हालत में जा पहुंचता है। एक सवाल के जवाब में बताया कि कोरोना के विकराल होते स्वरूप को देखकर ऐसा नहीं लग रहा कि संक्रमित होने से कोई बच पाएगा। हालांकि, यह कोई बहुत बड़ा मुद्दा नहीं है। जागरूकता के जरिए हम अपना एवं अपने परिवार का जीवन बचा सकते हैं। कोरोना का इलाज होम आइसोलेशन में संभव है। बुखार, खांसी एवं जुकाम होते ही तुरंत आरटीपीसीआर जांच कराएं। पॉजिटिव होने पर इलाज शुरू करते हुए अपने आप को परिवार से अलग कर दिन में 4 बार भाप जरूर लें। भले ही लक्षण कम हो लेकिन 14 दिन तक सावधान रहें। समस्या बढ़ने पर डॉक्टर से संपर्क करें। किसी ने वैक्सीन नहीं लगवाई है, तो तुरंत लगवाएं, जिससे शरीर की आंतरिक ऊर्जा में वृद्धि हो सके।

chat bot
आपका साथी