नामांकन कार्य पूरा, 11 को नाम वापसी

--त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव -अंतिम दिन पर्चा दाखिला को प्रत्याशियों ने समर्थकों संग झोंकी ताकत

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Apr 2021 06:46 PM (IST) Updated:Thu, 08 Apr 2021 11:52 PM (IST)
नामांकन कार्य पूरा, 11 को नाम वापसी
नामांकन कार्य पूरा, 11 को नाम वापसी

--त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव :::

-अंतिम दिन पर्चा दाखिला को प्रत्याशियों ने समर्थकों संग झोंकी ताकत, सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम

-सभी 22 ब्लॉक मुख्यालयों पर पहले दिन जैसी रही गहमा-गहमी

-कुल 26,866 पदों के लिए दाखिल पर्चाें की जांच आज व कल जागरण टीम, आजमगढ़: त्रिस्तरीय पंचायत के द्वितीय चरण के लिए शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया गुरुवार को समाप्त हो गई। विभिन्न पदों के कुल 26,866 पदों के लिए नामांकन करने वालों की भीड़ के कारण जमा करने का काम रात तक चलता रहा। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।दूसरे दिन कलेक्ट्रेट पर कम लेकिन ब्लॉक मुख्यालयों पर पहले दिन जैसी गहमा-गहमी रही। पर्चा दाखिला करने का काम अपने निर्धारित समय पर शुरू हुआ, जिसके लिए लंबी लाइन लगी रही।

ब्लाक कार्यालय का द्वार निर्धारित समय निकल जाने के बाद बंद कर दिए गए। देर तक पर्चे जमा करने का काम चलता रहा। नामांकन प्रक्रिया को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन की तरफ से दूसरे दिन भी सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई थी। ब्लाक के मुख्य द्वार से ही केवल प्रत्याशी व उसके एक प्रस्तावक को ही अंदर जाने की अनुमति दी गई। नामांकन पत्रों की जांच व वापसी के बाद चुनाव लड़ने वालों की सही तस्वीर सामने आ जाएगी। जिले के 22 विकास खंडों की 278 न्याय पंचायतों के अंतर्गत 1859 ग्राम पंचायतों के लिए प्रधान, 2104 बीडीसी सदस्य, 84 जिला पंचायत सदस्य और 22,820 ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए होने वाले चुनाव के लिए दाखिल नामांकन पत्रों की जांच नौ व 10 अप्रैल को सुबह आठ बजे से कार्य समाप्ति तक होगीद्ध 11 अप्रैल को उम्मीदवारी वापसी व चुनाव चिह्न आवंटन होगा। 19 अप्रैल को 6229 बूथों पर सुबह सात बजे से छह बजे तक मतदान और दो मई को सुबह आठ बजे से निर्धारित स्थलों पर मतगणना होगी। नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन कलेक्ट्रेट व ब्लाक मुख्यालयों पर जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट भ्रमणशील रहे।

chat bot
आपका साथी