नोडल अधिकारी करेंगे इंटर कालेजों का निरीक्षण

आजमगढ़ : प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत मंडलीय, जनपदीय कार्यालयों में शासकीय कार्यों का जनहित में समयबद्ध निस्तारण तथा माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को समयबद्ध रूप से पाठ्यक्रम पूर्ण कर गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करने के लिए शासन ने कमर कस लिया है। इसके तहत सभी मंडलों में नोडल अधिकारी की तैनाती की गई है। नोडल अधिकारी अपने क्षेत्र के सभी विद्यालयों का निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट 30 जनवरी तक शासन को भेजेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jan 2019 08:59 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jan 2019 08:59 PM (IST)
नोडल अधिकारी करेंगे इंटर कालेजों का निरीक्षण
नोडल अधिकारी करेंगे इंटर कालेजों का निरीक्षण

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत मंडलीय, जनपदीय कार्यालयों में शासकीय कार्यो का जनहित में समयबद्ध निस्तारण तथा माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को समयबद्ध रूप से पाठ्यक्रम पूर्ण कर गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करने के लिए शासन ने कमर कस लिया है। इसके तहत सभी मंडलों में नोडल अधिकारी की तैनाती की गई है। नोडल अधिकारी अपने क्षेत्र के सभी विद्यालयों का निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट 30 जनवरी तक शासन को भेजेंगे।

जनपद में कुल इंटर कालेजों की संख्या 731 के करीब है। इसमें 22 राजकीय इंटर कालेज भी शामिल हैं। तमाम शिकायतें मिलती रहती हैं कि इंटर कालेजों में समय से कोर्स खत्म नहीं होता है। इसके अलावा कार्यालय का काम भी पें¨डग रहते हैं। शिक्षण व्यवस्था भी दुरुस्त नहीं रहती है। इसे देखते हुए शासन ने नई पहल की है और सभी जनपदों के विद्यालयों का निरीक्षण करने के लिए दूसरे जनपदों के मंडलीय अधिकारियों को इसका नोडल अधिकारी बनाया है। नोडल अधिकारी दो राजकीय व दो अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों का प्रतिदिन निरीक्षण करेंगे। जनपद का नोडल अधिकारी वाराणसी के जेडी अखिलेश पांडेय को बनाया गया है। वह 30 जनवरी तक सभी विद्यालयों का औचक निरीक्षण करेंगे। इन ¨बदुओं की भेजनी है रिपोर्ट

विद्यालयों में में अभिलेखों के रखरखाव, विद्यालय एवं परिसर की स्वच्छता, छात्र नामांकन की स्थिति, विद्यालय में कार्यरत, उपस्थित शिक्षकों एवं कर्मचारियों की स्थिति, विद्यालय में शैक्षिक पंचांग के अनुसार पठन-पाठन व अन्य पाठ्य सहगामी गतिविधियों की स्थिति, निर्धारित पाठ्यक्रम के पूर्ण की स्थिति, विद्यालय का परीक्षाफल, विद्यालय में भौतिक संसाधनों की स्थिति, नकलविहीन परीक्षा के लिए विद्यालय द्वारा की गई तैयारियों का विवरण, विद्यालय द्वारा परीक्षा केंद्र बनाए जाने के लिए आवेदन किए जाने की दशा में अवस्थापना सुविधाओं का सत्यापन, इंटरनेट, स्मार्ट क्लास रूम की सुविधा कराए जाने हेतु विद्यालय का आंकलन। ''सारी स्थितियों से मंडल के सभी विद्यालयों का अवगत करा दिया गया है। जनपद के विद्यालयों का निरीक्षण वाराणसी के जेडी अखिलेश पांडेय कर रहे हैं। तीनों जनपदों के डीआइओएस को निर्देशित कर दिया गया है।''

-योगेंद्र ¨सह, संयुक्त शिक्षा निदेशक आजमगढ़ मंडल।

chat bot
आपका साथी