बेसिक शिक्षकों के खिलाफ कोई आदेश स्वीकार्य नहीं

जागरण संवाददाता जहानागंज (आजमगढ़) बीआरसी कार्यालय पर बुधवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 31 Mar 2021 05:11 PM (IST) Updated:Wed, 31 Mar 2021 05:11 PM (IST)
बेसिक शिक्षकों के खिलाफ कोई आदेश स्वीकार्य नहीं
बेसिक शिक्षकों के खिलाफ कोई आदेश स्वीकार्य नहीं

जागरण संवाददाता, जहानागंज (आजमगढ़): बीआरसी कार्यालय पर बुधवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई की मासिक बैठक में आएदिन जारी किए जा रहे आदेश पर चर्चा की गई। शिक्षकों ने कहा कि शिक्षकों के खिलाफ कोई भी आदेश स्वीकार नहीं किया जाएगा।

संगठन की सदस्यता प्रगति व एकता पर चर्चा के साथ ब्लॉक अध्यक्ष मयंक विद्रोही ने कहा कि आएदिन बेसिक शिक्षकों के खिलाफ नए नए आदेश जारी हो रहे हैं। इसका सभी शिक्षक विरोध करेंगे शिक्षको। कहा कि समस्याओं के निराकरण के लिए संगठन निरंतर संघर्ष कर रहा है। नवनियुक्त खंड शिक्षाधिकारी नीलम कुमारी का संघ की ओर से बुके देकर सम्मानित किया गया। बीईओ ने भरोसा दिलाया कि बेसिक शिक्षा के उन्नयन में भरपूर मदद करूंगी।

इस अवसर पर यशवंत कुमार, हृदयनाथ सिंह, विजय सिंह, कार्तिक पांडेय, रामप्रवेश कुमार, मुन्नालाल, इंद्रासन प्रजापति आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी