बारिश कितनी भी हो आधारकार्ड के लिए भोर में आना पड़ेगा

-परेशानी -दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही आधारकार्ड की समस्या -20 के बाद नहीं लिया जा रहा फ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 06:41 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 06:41 PM (IST)
बारिश कितनी भी हो आधारकार्ड के लिए भोर में आना पड़ेगा
बारिश कितनी भी हो आधारकार्ड के लिए भोर में आना पड़ेगा

-परेशानी::::

-दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही आधारकार्ड की समस्या

-20 के बाद नहीं लिया जा रहा फार्म, घर लौटने को विवश

जागरण संवाददाता, अंबारी (आजमगढ़): क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश में आधारकार्ड बनवाने वाले लोगों की भीड़ भोर से ही लगनी शुरू हो जा रही है। 20 से ज्यादा फार्म जमा न होने से बाकी लोगों को निराश होकर लौटना पड़ता है।

इंडियन बैंक की अंबारी शाखा पर आधारकार्ड बनवाने की व्यवस्था है। इसके लिए दूर-दराज के लोग भोर में नंबर लगा देते हैं। उपडाकघर पर भी वही हाल है।स्कूल-कालेज खुलते ही आधारकार्ड की अनवार्यता के कारण भीड़ लगनी शुरू हो गई है। भीड़ किसी को नया आधार कार्ड बनावाना होता है तो कोई संशोधन के लिए पहुंचता है।इंडियन बैंक में आधारकार्ड बना रहे बाबूलाल का कहना है कि आधारकार्ड 10 बजे से बनता है। जल्दी के चक्कर में लोग सुबह ही पहुंच जाते हैं। संदीप यादव,नरेंद्र यादव, हरिश्चंद्र बिद, शकील अहमद, इस्नेहिल यादव, प्रदीप यादव, मुंशीलाल यादव, दौलत राम आदि का कहना है कि तीन बजे भोर से ही इसलिए आना पड़ता है कि मात्र 20 लोगों के ही आधार कार्ड बनाने की बात कही जाती है। 20 फार्म के बाद लोगों को वापस कर दिया जाता है।

chat bot
आपका साथी