मारपीट के मामले में कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीण गुस्से में

आजमगढ़ : सिधारी थाना क्षेत्र के समेदा गांव के ग्रामीण गुरुवार कार्रवाई की मांग को लेकर एसप

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 11:21 PM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 12:04 AM (IST)
मारपीट के मामले में कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीण गुस्से में
मारपीट के मामले में कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीण गुस्से में

आजमगढ़ : सिधारी थाना क्षेत्र के समेदा गांव के ग्रामीण गुरुवार कार्रवाई की मांग को लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे। ग्रामीणों ने पुलिस विभाग पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए जमकर विरोध-प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने एसपी को ज्ञापन सौंप न्याय की गुहार लगाई है। साथ ही मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

क्षेत्र के समेदा ग्राम निवासी रामपलट गोंड पुत्र स्व. गुलैची गोंड ने बताया कि गांव के ही रहने वाले कुछ दबंग किस्म के लोगों ने गत सात जुलाई को लाठी-डंडा व शस्त्र से लैस होकर आए और परिजनों को मारने-पीटने लगे। दबंगों के हमले से पूरा परिवार घायल हो गया। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर सिधारी थाने की पुलिस ने इन दबंगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा तो पंजीकृत कर लिया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने में आनाकानी कर रही है और अभियुक्त खुलेआम घूम रहे हैं। पीड़ित का आरोप है कि अभियुक्त परिवार पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। मुकदमा वापस न लेने पर जानमाल की धमकी दे रहे हैं। प्रदर्शनकारियों में अमरनाथ गोंड, अजय, उपेंद्र, दुर्गेश, शंकर, मोनू, लक्ष्मीना, गोरख, हरेंद्र ¨सह, नितिन, सचिन, कन्हैया लाल शर्मा व रविकिशन सहित आदि ग्रामीण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी