बीडीसी सदस्य पद के एक बूथ पर नौ को पुनर्मतदान

-अधिसूचना जारी -पांच के स्थान पर चार चुनाव चिह्न पर ही हो गई थी वोटिग -11 मई को ब्लाक क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 06:13 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 06:13 PM (IST)
बीडीसी सदस्य पद के एक बूथ पर नौ को पुनर्मतदान
बीडीसी सदस्य पद के एक बूथ पर नौ को पुनर्मतदान

-अधिसूचना जारी:::

-पांच के स्थान पर चार चुनाव चिह्न पर ही हो गई थी वोटिग

-11 मई को ब्लाक कोयलसा मुख्यालय पर होगी मतगणना

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: विकास खंड कोयलसा की ग्राम पंचायत जलालपुर प्रथम में बीडीसी सदस्य पद पर हुए मतदान में पांच की जगह चार ही प्रत्याशियों के चुनाव चिह्न का प्रयोग हुआ था। आपत्ति के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी की संस्तुति पर राज्य निर्वाचन आयोग ने पुनर्मदान की अधिसूचना जारी कर दी है। नौ मई को मतदान की सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान और 11 मई को सुबह आठ बजे से ब्लाक मुख्यालय पर मतणगना होगी।

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी आरके सिंह ने बताया कि विकास खंड कोयलसा की ग्राम पंचायत जलालपुर प्रथम के प्राथमिक विद्यालय के बूथ संख्या 136, 137 व 138 पर बीडीसी सदस्य के पांच प्रत्याशियों के लिए 19 अप्रैल को मतदान हुआ था। दो मई को मतगणना के दिन बूथ संख्या-138 की मतगणना के समय पांच की जगह मात्र चार चुनाव चिह्न के ही मत पत्र का प्रयोग किया जाना पाया गया। जिसके कारण बूथ संख्या-138 के लिए पुनर्मदान होगा। जिसमें केवल वार्ड-आठ की मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। जबकि बूथ संख्या 136 व 137 की मतगणना का प्रारूप सुरक्षित रख लिया गया है। जब 138 बूथ के लिए पड़े मतों की मतगणना होगी तो उसमें शामिल कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी