नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों ने विकास की ली शपथ

- ब्लाक के अफसरों की मौजूदगी में प्रधान व सदस्यों ने संकल्प दोहराया -कार्ययोजना को प्रधान की अ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 05:08 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 05:08 PM (IST)
नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों ने विकास की ली शपथ
नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों ने विकास की ली शपथ

- ब्लाक के अफसरों की मौजूदगी में प्रधान व सदस्यों ने संकल्प दोहराया

-कार्ययोजना को प्रधान की अध्यक्षता में गठित की गईं समितियां

जागरण टीम, आजमगढ़ : ग्राम पंचायत के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को शुक्रवार को वर्चुअल शपथ दिलाई गई। ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्यों ने गांव के विकास का संकल्प लिया। साथ ही ग्राम पंचायत की छह समितियों के गठन की कार्रवाई भी पूरी की गई, जिससे कि विकास का प्रस्ताव बनाया जा सके।

फूलपुर प्रतिनिधि: ब्लाक फूलपुर की ग्राम पंचायत सुदनीपुर के प्राथमिक विद्यालय में ग्राम पचायत अधिकारी ज्ञान सिंह यादव ने सुदनीपुर व सहजेरपुर के ग्राम पचायत सदस्यों को शपथ दिलाई। ग्राम प्रधान उपस्थिति में छह समिति का गठन किया गया। शाहजेरपुर, बेला , इमादपुर, महमूदपुर सहित कुल 43 ग्राम पंचायतों में निर्धारित समय 11 बजे ग्राम सदस्यों को शपथ दिलाई गई। प्रधान रेनू यादव , अंकुर यादव,राजकुमार, उर्मिला, विकास सिंह चंदेल, राज बहादुर आदि थे । अतरौलिया प्रतिनिधि: ब्लाक अतरौलिया की ग्राम पंचायत अतरौलिया में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान उषा सिंह व 13 ग्राम पंचायत सदस्यों को ग्राम विकास अधिकारी बलवंत कुमार ने शपथ दिलाई।ग्राम प्रधान ने गांव के विकास का संकल्प दोहराया। दीपक कुमार सिंह, राजदीप, कृष्णा सिंह, मुकेश कुमार, प्रेमलता, मोनिका सिंह, कोली राजभर, चंद्रभान, उजागिर राजभर, संतोष शर्मा, ठाकुर सिंह आदि थे। क्षेत्र के सिकंदरपुर भरसानी ग्रामसभा में एडीओ पंचायत बाबूराम यादव व वीडीओ जयचंद ने 11 सदस्यों के साथ ग्राम प्रधान नीरज यादव को शपथ दिलाई। निखिल, रामबचन,रिकू, सुरेंद्र प्रसाद, जितेंद्र, मंजू, रामप्यारे आदि थे। बरदह प्रतिनिधि: ठेकमा ब्लाक की ग्राम पंचायत बरदह व बड़हन में ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्यों को अधिकारियों ने शपथ दिलाई।

chat bot
आपका साथी