पहली बार वोट देकर हुआ जिम्मेदारी का एहसास

गांव की सरकार बनाने में सहभागिता दर्ज कराने का मौका पाने वाले नए वोट

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 06:58 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 06:58 PM (IST)
पहली बार वोट देकर हुआ जिम्मेदारी का एहसास
पहली बार वोट देकर हुआ जिम्मेदारी का एहसास

जागरण टीम, आजमगढ़: गांव की सरकार बनाने में सहभागिता दर्ज कराने का मौका पाने वाले नए वोटरों में मतदान को लेकर गजब का उत्साह दिखा। चहकते हुए बोले, आज पहली बार वोट देकर गर्व होने के साथ ही समाज व देश के प्रति जिम्मेदारी का एहसास हो रहा है।

विकास खंड मेंहनगर के प्राथमिक विद्यालय करनेहुआ बूथ पर पहली बार मतदान करने पहुंची सगी बहनें नव्या व काव्या उत्साह से लबरेज दिखीं। विकास खंड मुहम्मदपुर के प्राथमिक विद्यालय रानीपुर रजमों पर बिद्रा बाजार की खुशी विश्वकर्मा भी खुश दिखीं। कहाकि अब गांव के प्रति जिम्मेदारी निभाने का अवसर पाकर फक्र महसूस हो रहा है।

chat bot
आपका साथी