आठ सुपरवाइजर से स्पष्टीकरण तलब

जागरण संवाददाता आजमगढ़ निर्वाचक नामावली संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम एक नंबर से चल रहा ह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Nov 2021 05:27 PM (IST) Updated:Sun, 21 Nov 2021 05:27 PM (IST)
आठ सुपरवाइजर से स्पष्टीकरण तलब
आठ सुपरवाइजर से स्पष्टीकरण तलब

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: निर्वाचक नामावली संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम एक नंबर से चल रहा है। विधानसभा क्षेत्र मुबारकपुर के 47 बूथों पर 19 दिन में एक भी नहीं पाए गए। निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एसडीएम न्यायिक सदर ) रवि कुमार ने पर्यवेक्षणीय कार्य में लापरवाही पर आठ सुपरवाइजरों से स्पष्टीकरण मांगा है। चेतावनी दी है कि यदि निर्धारित समय के अंदर स्पष्टीकरण नहीं प्राप्त हुआ तो कार्रवाई की संस्तुति जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रेषित कर दी जाएगी।

उप जिलाधिकारी (न्यायिक) सदर ने बताया कि समीक्षा के दौरान दिनांक 19 नवंबर को पाया गया है कि शिवधारी भारती (सुपरवाइजर) के क्षेत्रांगर्गत आने वाले बूथ स्थलों पर दिए गये निर्देशों के अनुरूप बूथ संख्या-179, 180, 181, 182, 183, 184, 185 पर कुल फार्म शून्य प्राप्त किए गए है। रमाकांत सक्सेना (सुपरवाइजर) के क्षेत्र में आने वाले बूथ स्थलों पर दिए गए निर्देशों के अनुरूप बूथ संख्या- 304,305,308,309, 310, 312 पर कुल फार्म शून्य प्राप्त किए गए हैं। अमित कुमार पांडेय (सुपरवाइजर) के क्षेत्र में आने वाले बूथ स्थलों पर दिए गए निर्देशों के अनुरूप बूथ संख्या-129,130,131,133, 134, 135, 136, 137, 138 पर कुल फार्म शून्य प्राप्त किए गए हैं। सर्वेश यादव (सुपरवाइजर) के क्षेत्र के बूथ स्थलों पर दिए गए निर्देशों के अनुरूप बूथ संख्या- 125, 126, 127, 128 पर कुल फार्म शून्य प्राप्त किए गए हैं। अमित कुमार (सुपरवाइजर) के बूथ संख्या- 381,385,366,391,392 पर कुल फार्म शून्य प्राप्त किए गए। प्रमोद भारती (सुपरवाइजर) के बूथ संख्या- 129,130,131,133,134, 135, 136, 137, 138 पर कुल फार्म शून्य प्राप्त किए गए। अमिता पांडेय (सुपरवाइजर) के क्षेत्र में आने वाले बूथ स्थलों पर दिए गए निर्देशों के अनुरूप बूथ संख्या-265, 266, 267, 268, 269, 270 पर कुल फार्म शून्य प्राप्त किए गए है। इसी प्रकार शिवशंकर सिंह (सुपरवाइजर) के क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बूथ स्थलों पर दिए गए निर्देशों के अनुरूप बूथ संख्या-20, 21, 22, 23, 24 पर कुल फार्म शून्य प्राप्त किए गए हैंद्य

chat bot
आपका साथी