एनसीसी कैडेटों ने रैली निकालकर किया जागरूक

दिया संदेश -जल है तो कल है और जल ही जीवन के लगाए नारे -डीएवीपीजी कालेज में हुई गोष्ठी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Mar 2021 06:45 PM (IST) Updated:Mon, 22 Mar 2021 10:27 PM (IST)
एनसीसी कैडेटों ने रैली निकालकर किया जागरूक
एनसीसी कैडेटों ने रैली निकालकर किया जागरूक

दिया संदेश

-जल है तो कल है और जल ही जीवन के लगाए नारे

-डीएवीपीजी कालेज में हुई गोष्ठी, बताया पानी का महत्व जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : नगर के डीएवी पीजी कालेज में सोमवार को जल दिवस पर एनसीसी कैडेटों ने गोष्ठी के बाद शहर में रैली निकालकर जल संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान जल है तो कल है और जल ही जीवन आदि नारे लगाए गए। रैली कालेज परिसर से निकलकर विभिन्न मार्गों से होते हुए कोतवाली पहुंचकर समाप्त हो गई।

डॉ. शुचिता श्रीवास्तव ने कहा कि यदि आज हम सभी जल की उपयोगिता और उसके सरंक्षण की चेतना को एक बड़े आंदोलन का रूप देकर समाज को जगाने का काम नहीं करेंगे तो भावी पीढ़ी के लिए हम एक बड़े अपराधी की भांति याद किए जाएंगे। आने वाले कल में स्वच्छ पानी ही तीसरे विश्व युद्ध की पृष्ठभूमि बनेगा। जेसीओ गुलाब चंद ने कैडेट्स को जल सरंक्षण के लिए स्वयं सतर्क रहने का संदेश देते हुए दूसरों को भी इसके लिए चैतन्य करने का संदेश देने को कहा। कैडेट्स द्वारा जल सरंक्षण हेतु जनजागरण की ²ष्टि से पोस्टर बैनर भी तैयार किए गए थे। प्राचार्य डॉ. शुचिता श्रीवास्तव, संचालन डॉ. पंकज सिंह ने किया। प्रांशु सिंह, रघुबीर, अभिषेक, विकास, प्रांजल, श्वेता, सुमन आदि उपस्थित रहीं।

chat bot
आपका साथी