हरबंशपु़र में पुलिया धंसी, अफसर आवासों के रास्ते बंद

जागरण संवाददाता आजमगढ़ शहर के हरबंशपुर स्थिति निजामाबाद मुख्य मार्ग की पुलिया भारी ब

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 06:26 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 06:26 PM (IST)
हरबंशपु़र में पुलिया धंसी, अफसर आवासों के रास्ते बंद
हरबंशपु़र में पुलिया धंसी, अफसर आवासों के रास्ते बंद

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: शहर के हरबंशपुर स्थिति निजामाबाद मुख्य मार्ग की पुलिया भारी बारिश व जलभराव से धंस गई। जिससे जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी के आवास तक जाने वाले रास्ते पर आवागमन बाधित हो गया। जानकारी होते ही पुलिस प्रशासन ने दोनों तरह से यातायात बंद कर दिया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस तरह 16 सितंबर को जिले में भारी बारिश हुई थी। उसके कारण कई इलाके अब भी पानी में डूबे हुए हैं। यही कारण है कि पुलिया के नीचे की मिट्टी जलभराव से बह गई और आवागमन बंद हो गया। हालांकि कोई जनहानि की खबर नहीं है। हरबंशपुर-निजामाबाद मुख्य मार्ग पर पुलिया धंसने से पुलिस व यातायात विभाग के अधिकारी बैरीकेडिग लगाकर भले ही आवागमन बंद कर दिए हों लेकिन वीवीआइपी मार्ग पर आवागमन कब बहाल होगा, यह कहना मुश्किल है। स्थानीय निवासियों का कहना था कि पिछले कुछ दिनों से पुलिया में दरार आ रही थी। प्रतिदिन इसी मार्ग से आला अधिकारियों के वाहन आ- जा रहे थे लेकिन किसी ने अफसर ने संज्ञान नहीं लिया। इसकी शिकायत भी की गई थी। बावजूद इसके जर्जर पुलिया के दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गई। अब जब पुलिया धंस गई तब रास्ता रोकने का काम किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी