आरोग्य योजना का शुभारंभ सांसद करेंगी आज

आजमगढ़ : आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का शुभारंभ रविवार को दिन में साढ़े ग्यारह बजे रेडक्रास भवन में मुख्य अतिथि सांसद नीलम सोनकर द्वारा किया जाएगा। यह जानकारी अपने कार्यालय सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रवींद्र कुमार ने दी। उन्होंने कहा कि मुख्य अतिथि एवं सम्मानित अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया जाएगा। मंडलायुक्त जगत राज, जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी, उपस्थित रहेंगे। इसके बाद रांची झारखण्ड से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कार्यक्रम के सजीव प्रसारण का अवलोकन पौने दो बजे होगा। इसके बाद मुख्य अतिथि पांच लाभार्थियों को गोल्डेन कार्ड का वितरण करेंगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 11:31 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 11:31 PM (IST)
आरोग्य योजना का शुभारंभ सांसद करेंगी आज
आरोग्य योजना का शुभारंभ सांसद करेंगी आज

आजमगढ़ : आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का शुभारंभ रविवार को दिन में साढ़े ग्यारह बजे रेडक्रास भवन में मुख्य अतिथि सांसद नीलम सोनकर द्वारा किया जाएगा। यह जानकारी अपने कार्यालय सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रवींद्र कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि मंडलायुक्त जगत राज, जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी उपस्थित रहेंगे। इसके बाद रांची झारखंड से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कार्यक्रम के सजीव प्रसारण का अवलोकन पौने दो बजे होगा। इसके बाद मुख्य अतिथि पांच लाभार्थियों को गोल्डेन कार्ड का वितरण करेंगी।

1,14,211 का अंकन पोर्टल पर

जनपद में एसईसीसी डाटा के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र में 97931 तथा शहरी क्षेत्र 16280 कुल लाभार्थियों का सर्वे अंकन पोर्टल पर कराया जा चुका है। योजना में एसईसीसी डाटा 2011 की सूची में छूट गए लगभग 17500 लोगों को चिह्नित कर योजना का लाभ देने की प्रक्रिया जारी है। जनपद में आठ राजकीय चिकित्सालय एवं सात नर्सिग होम का चयन इस योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को निश्शुल्क चिकित्सकीय सुविधा प्रदान करने के लिए कर लिया गया है। अन्य बड़े चिकित्सालयों एवं नर्सिग होम को भी इस योजना से जोड़ने का प्रयास जारी हैं।

chat bot
आपका साथी