जिला अस्पताल के बाथरूम में गूंजी किलकारी

- मनी खुशी - शरीर में खून की कमी के कारण तीन दिन पूर्व हुई थी भर्ती - जागी स्वास्थ्य कर्मि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 08:45 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 08:45 PM (IST)
जिला अस्पताल के बाथरूम में गूंजी किलकारी
जिला अस्पताल के बाथरूम में गूंजी किलकारी

- मनी खुशी

- शरीर में खून की कमी के कारण तीन दिन पूर्व हुई थी भर्ती

- जागी स्वास्थ्य कर्मियों की ममता तो महिला को बेड तक पहुंचाया जागरण संवाददाता, बलरामपुर (आजमगढ़): कहते हैं कि किसी के जन्म का समय और स्थान तय नहीं होता। कुछ ऐसा ही दिखा गुरुवार को मंडलीय जिला अस्पताल में। यहां एक महिला ने बाथरूम में बच्चे को जन्म दिया तो आसपास के लोग भी पहुंच गए। महिला स्वास्थ्य कर्मियों की ममता जागी तो प्रसूता को बेड तक पहुंचाया। वार्ड में पहुंची तो वहां भी खुशियों का फौव्वारा फूट पड़ा।

शहर कोतवाली क्षेत्र के पुरानी कोतवाली निवासी पूजा पत्नी अनिल की जांच कराई तो पता चला कि शरीर में खून की कमी है। एक दिन पूर्व मंडलीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां खून तो चढ़ गया, लेकिन पूरी तरह से स्वस्थ नहीं थी। इलाज कर रहे डा. आरके कुशवाहा ने दो दिन और रुकने के लिए कहा। गुरुवार की सुबह महिला बाथरूम गई तो वहीं बच्चे को जन्म दे दिया। ड्यूटी पर तैनात स्टाफ नर्स लालमुनी राय, नेहा और वार्ड आया पूनम सिंह ने महिला की मदद को कदम बढ़ाया और मां-बेटे को सुरक्षित बेड तक पहुंचाया। वार्ड में लोगों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा। लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।

chat bot
आपका साथी