ठेले, खोमचे व आटो वालों की अधिक से अधिक सैंपलिग

जागरण संवाददाता आजमगढ़ डीएम राजेश कुमार ने गुरुवार को जीजीआइसी के कोविड-19 इंटीग्रे

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 06:42 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 06:42 PM (IST)
ठेले, खोमचे व आटो वालों की अधिक से अधिक सैंपलिग
ठेले, खोमचे व आटो वालों की अधिक से अधिक सैंपलिग

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: डीएम राजेश कुमार ने गुरुवार को जीजीआइसी के कोविड-19 इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के सभागार में कोविड-19 की तैयारियों की समीक्षा की। कहा कि एक विशेष अभियान चलाकर ठेले, खोमचा, आटो चालक और दुकानदारों की अधिक से अधिक सैंपलिग कराएं। एंटीजेन टेस्ट की 100 फीसद फीडिग सुनिश्चित करें।

उन्होंने रानी की सराय, सठियांव, तहबरपुर, तरवां और ठेकमा में कांट्रैक्ट ट्रेसिग एवं सैंपलिग कम होने पर नाराजगी व्यक्त की। एमओआइसी को निर्देश दिए कि किसी भी दशा में किसी भी ब्लाक पर 100 से कम सैंपलिग नहीं होनी चाहिए। अन्य प्रदेशों से आने वाले व्यक्तियों को ट्रेस करके घर में रहने के निर्देश दें। कंट्रोल रूम के निरीक्षण में संबंधित अधिकारी से कांट्रैक्ट ट्रेसिग, कंट्रोल रूम के फोन नंबरों पर व्यक्तियों द्वारा दी गई सूचनाओं व शिकायतों आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस मौके पर सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला, एडीएम प्रशासन नरेंद्र सिंह, एसपी ट्रैफिक सुधीर जायसवाल, सीएमओ डा. एके मिश्रा, डिप्टी सीएमओ डॉ. वाईके राय, डीसी एनआरएलएम बीके मोहन, बीएसए अंबरीष कुमार सहित संबंधित अधिकारी थे।

chat bot
आपका साथी