कागज में मनरेगा, मौके पर जेसीबी से खोदाई

- आक्रोश - ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर उठाई जांच की मांग - भुवना बुजुर्ग गांव में पोखरा खोदाइ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Jul 2021 05:56 PM (IST) Updated:Thu, 22 Jul 2021 05:56 PM (IST)
कागज में मनरेगा, मौके पर जेसीबी से खोदाई
कागज में मनरेगा, मौके पर जेसीबी से खोदाई

- आक्रोश

- ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर उठाई जांच की मांग

- भुवना बुजुर्ग गांव में पोखरा खोदाई का मामला

जागरण संवाददाता, सगड़ी (आजमगढ़): सगड़ी तहसील क्षेत्र के भुवना बुजुर्ग गांव में कागज में मनरेगा मजदूरों से पोखरा खोदवा दिया गया, जबकि कोई काम हुआ ही नहीं। बाद में खोदाई के लिए जेसीबी लगा दी गई, जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया तो वह काम बंद हो गया।

गांव में मंगलवार की रात जेसीबी देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया तो जेसीबी को थाने ले जाया गया, लेकिन बुधवार को छोड़ दिया गया। इससे नाराज ग्रामीणों ने गुरुवार को तहसील पहुंचकर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर पोखरा खोदाई की जांच कराने की मांग उठाई। ग्रामीणों का आरोप था कि पोखरा खोदाई के नाम पर 39 मजदूरों से काम लेना दिखाकर धन निकाला गया है। ग्रामीणों का कहना था कि बिना खोदाई के लिए कागज में मनरेगा मजदूरों से काम लेना दिखा दिया गया। इस दौरान सुनील राय, संजय गौड़, अखिलेश, सुमन, राम विनय, अवधेश, इंद्रभूषण, अभिषेक, अनुराग आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी