चिकित्सकीय सुविधा के लिए एमएमयू का विस्तार

जासं आजमगढ़ कोरोना वायरस की महामारी से बचाव एवं लॉक डाउन के दौरान लोगों को बेहतर चिकित्सकीय सुविधा मिले इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहरी क्षेत्र में पांच मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) वैन को विभिन्न महत्वपूर्ण स्थलों पर लगाया गया। प्रमुख स्थानों पर अच्छा फीडबैक मिलने पर स्थान का विस्तार किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Apr 2020 05:10 PM (IST) Updated:Fri, 03 Apr 2020 05:10 PM (IST)
चिकित्सकीय सुविधा के लिए एमएमयू का विस्तार
चिकित्सकीय सुविधा के लिए एमएमयू का विस्तार

जासं, आजमगढ़ : कोरोना वायरस की महामारी से बचाव एवं लॉकडाउन के दौरान लोगों को बेहतर चिकित्सकीय सुविधा मिले इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहरी क्षेत्र में पांच मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) वैन को विभिन्न महत्वपूर्ण स्थलों पर लगाया गया। प्रमुख स्थानों पर अच्छा फीडबैक मिलने पर स्थान का विस्तार किया गया। सीएमओ डा. एके मिश्रा ने बताया कि एमएमयू वैन सेवाओं को शहर के महत्वपूर्ण एवं ज्यादा घनी आबादी वाले क्षेत्र में लगाने का निर्देश दिया गया था जिसका अच्छा फीडबैक मिला है। इसे ध्यान में रखते हुए अब इन मोबाइल मेडिकल यूनिट वैन को संशोधित कार्यक्रम के अंतर्गत और विस्तार दिया गया है। नई व्यवस्था के अनुसार एक वैन जैगहा में रखे गए अप्रवासी मजदूरों के स्थान पर लगाया गया है। इसके अलावा चार एमएमयू वैन प्रतिदिन अलग-अलग क्षेत्रों में निर्धारित अवधि तक अपनी सेवाएं देंगी। एक वैन सिधारी हाइडिल चौराहे पर चार घंटे, उसके बाद शारदा तिराहे पर दो घंटे, रैदोपुर गांधी तिराहे पर दो घंटे अपनी सेवाएं देंगी। तीसरी वैन कांशीराम आवास डीएवी के समीप चार घंटे, शंकरजी की मूर्ति मातवरगंज दो घंटे, दलालघाट दो घंटे तथा चौथी वैन पुरानी सब्जी मंडी चौराहा चार घंटे, जामा मस्जिद दो घंटे, मुसाफिर खाना दो घंटे और पांचवी वैन ब्रह्मस्थान निकट स्टेडियम, टेढि़या मस्जिद पर अपनी पूरी चिकित्सकीय टीम के साथ सुविधाएं देंगी। उन्होंने बताया कि पांचों एमएमयू वैन में वाहन चालक के अलावा चार सदस्यीय टीम शामिल है। वैन में सभी प्रकार की जांच एवं दवाएं निश्शुल्क मिलेंगी।

chat bot
आपका साथी