शरारती तत्वों ने खंडित की देवी-देवताओं की प्रतिमाएं

जागरण संवाददाता रौनापार (आजमगढ़) रौनापार थाना क्षेत्र के बनकटिया कांखभार गांव में हंस

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 07:46 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 07:46 PM (IST)
शरारती तत्वों ने खंडित की देवी-देवताओं की प्रतिमाएं
शरारती तत्वों ने खंडित की देवी-देवताओं की प्रतिमाएं

जागरण संवाददाता, रौनापार (आजमगढ़) : रौनापार थाना क्षेत्र के बनकटिया कांखभार गांव में हंसराज बाबा की कुटी पर बने मंदिर में स्थापित भगवान शिव व अन्य देव प्रतिमाओं को सोमवार की रात अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। मंगलवार सुबह इसकी जानकारी हुई तो ग्रामीण आक्रोशित होकर महुला पुलिस चौकी पहुंच कार्रवाई की मांग करने लगे।

घटना की सूचना पाकर पुलिस चौकी प्रभारी मदन गुप्ता, रौनापार थाना प्रभारी तारकेश्वर राय के साथ क्षेत्राधिकारी सगड़ी भी मौके पर पहुंचे। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि जल्द ही दोषियों का पता लगा लिया जाएगा। मंदिर के पुजारी श्याम कुमार दास ने कहा कि हम तब तक अन्न-जल ग्रहण नहीं करूंगा, जब तक न्याय नहीं मिल जाता। पुलिस चौकी पहुंचे भाजपा नेता विजय कुमार सिंह पटेल ने बताया कि दो वर्ष पूर्व शंकर जी की प्रतिमा की स्थापना की गई थी। पुलिस को ऐसे शैतान विचारधारा के लोगों को ढूंढकर कार्रवाई करनी पड़ेगी।

chat bot
आपका साथी