कोविड-19 की फाइनल लड़ाई में जुटे चिकित्सा कर्मी

डीएम राजेश कुमार ने शनिवार को जिला महिला अस्पताल में वैक्सीन लगाने क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 07:55 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 07:55 PM (IST)
कोविड-19 की फाइनल लड़ाई में जुटे चिकित्सा कर्मी
कोविड-19 की फाइनल लड़ाई में जुटे चिकित्सा कर्मी

जागरण टीम, आजमगढ़ : डीएम राजेश कुमार ने शनिवार को जिला महिला अस्पताल में वैक्सीन लगाने के लिए चिकित्सकों को आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही वैक्सीनेशन स्थल पर किसी अन्य व्यक्तियों को न जाने के लिए सुरक्षा बलों को निर्देश दिया। उन्होंने टीकाकरण करवाए लोगों को आधे घंटे अस्पताल परिसर में रखने वाले आब्जर्वेशन रूम का भी निरीक्षण किया। बताया कि चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ सहित सभी स्वास्थ्यकर्मी कोविड-19 की इस फाइनल महत्वपूर्ण लड़ाई में उत्साह से लगे हुए हैं, इसे हराने के लिए तत्पर हैं।

चक्रपानपुर प्रतिनिधि : डीएम ने राजकीय मेडिकल कालेज चक्रपानपुर में कोविड टीकाकरण स्थल का भी निरीक्षण किया। आब्जर्वेशन रूम में उन्होंने कोविड टीका लगाए हुए लोगों का हालचाल लिया और किसी प्रकार के दिक्कत न आने पर प्रसन्नता व्यक्त की।

बिलरियागंज: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलरियागंज पर सीएमओ डा. एके मिश्रा ने कोविड-19 टीकाकरण स्थल का निरीक्षण किया। सीएमओ ने कहा कि हर जगह कोल्ड चेन कक्ष में आइएलआर (भंडारण कक्ष) सही तरीके से काम कर रहा है।

chat bot
आपका साथी