हड़ताल पर रहे मेडिकल रिप्रजेंटेटिव भी

आजमगढ़ : सरकार की मजदूर विरोधी, जनविरोधी नीतियों के खिलाफ 12 सूत्रीय मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश उत्तराखंड मेडिकल एंड सेल्स रिप्रजेंटेटि एसोसिएशन के पदाधिकारी मंगलवार को हड़ताल पर रहे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Jan 2019 07:51 PM (IST) Updated:Wed, 09 Jan 2019 12:44 AM (IST)
हड़ताल पर रहे मेडिकल रिप्रजेंटेटिव भी
हड़ताल पर रहे मेडिकल रिप्रजेंटेटिव भी

आजमगढ़ : सरकार की मजदूर विरोधी, जनविरोधी नीतियों के खिलाफ 12 सूत्रीय मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश उत्तराखंड मेडिकल एंड सेल्स रिप्रजेंटेटिव एसोसिएशन के पदाधिकारी मंगलवार को हड़ताल पर रहे। उन्होंने अपनी मांगों के समर्थन में जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा गया। सचिव देवनाथ ¨सह ने मांग किया कि एसपीई एक्ट को यथावत रखने, सेल के ग्राउंड पर किसी को नौकरी से न निकाला जाए, इलेक्ट्रानिक माध्यम से कंपनी द्वारा निजता का हनन बंद किया जाए, हास्पिटल और मेडिकल कालेजों में एमआर की वर्किग से प्रतिबंध हटाया जाए। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में मजदूरों पर बराबर हमला हो रहा है। श्रम कानूनों में मजदूर विरोधी संसाधनों को आगे बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। इस मौके पर प्रमोद वर्मा, सुभाष ¨सह, विपिन पाठक, जय¨सह, शशि ¨सह, शक्ति राय, अविनाश ¨सह, धनंजय ¨सह, जितेंद्र आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी