सीएमओ के स्थानांतरण पर अड़े चिकित्साधिकारी

आजमगढ़ : जिले के समस्त सीएचसी एवं पीएचसी के प्रभारी सीएमओ के खिलाफ आंदोलनरत हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा चिकित्साधिकारियों एवं अधीक्षकों को अनैतिक कार्य का दबाव एवं मानसिक एवं आर्थिक उत्पीड़न किया जाता है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Feb 2019 07:08 PM (IST) Updated:Sat, 02 Feb 2019 11:57 PM (IST)
सीएमओ के स्थानांतरण पर अड़े चिकित्साधिकारी
सीएमओ के स्थानांतरण पर अड़े चिकित्साधिकारी

आजमगढ़ : जिले के समस्त सीएचसी एवं पीएचसी के प्रभारी सीएमओ के खिलाफ आंदोलनरत हैं। वे मुख्य चिकित्साधिकारी के स्थानांतरण को लेकर अड़े हैं। आरोप लगाया कि सीएमओ द्वारा चिकित्साधिकारियों एवं अधीक्षकों पर अनैतिक कार्य का दबाव एवं मानसिक व आर्थिक उत्पीड़न किया जाता है। इस संबंध में जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी से वार्ता हुई है। जब तक सीएमओ का स्थानांतरण नहीं हो जाता, तब तक समस्त चिकित्साधिकारी एवं अधीक्षक अपने पद पर कार्य नहीं करेंगे, जबकि चिकित्सकीय सेवा जारी रहेगी। यह एलान प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ के अध्यक्ष विनय ¨सह यादव ने शनिवार को आयोजित एक प्रेसवार्ता में किया। उन्होंने बताया कि प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी एवं अधीक्षक अपने पद से सामूहिक त्यागपत्र मुख्य चिकित्साधिकारी को सौंपा। उनकी तरफ से कार्रवाई नहीं होने पर डीएम से मिलकर वार्ता की गई। जिलाधिकारी द्वारा जल्द ही समस्या का समाधान किए जाने का आश्वासन दिया गया है। आरोप लगाया कि ब्लाकस्तरीय प्रशिक्षण को जिला मुख्यालय पर आयोजित कराकर उसका भुगतान प्रभारी चिकित्साधिकारियों से कराया जाता है और उसका कोई रिकार्ड नहीं रखा जाता है। चिकित्सकों के एसएसीपी, डीपीसी एरियर प्रशिक्षण के लिए एनओसी रिली¨वग आदि के लिए धनउगाही की जाती है। इस मौके पर डा. राजनाथ, डा. सुभाष ¨सह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी