मेडिकल कॉलेज को तत्काल चाहिए ऑक्सीजन के 160 सिलेंडर

-संक्रमित मरीजों की संख्या में निरंतर वृद्धि के कारण आक्सीजन की मांग बढ़ी -एक दिन पूर्व प्रा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 06:29 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 11:37 PM (IST)
मेडिकल कॉलेज को तत्काल चाहिए ऑक्सीजन के 160 सिलेंडर
मेडिकल कॉलेज को तत्काल चाहिए ऑक्सीजन के 160 सिलेंडर

-संक्रमित मरीजों की संख्या में निरंतर वृद्धि के कारण आक्सीजन की मांग बढ़ी

-एक दिन पूर्व प्राप्त हुई थी ऑक्सीजन, नई आपूर्ति को भेजी गई डिमांड

-कमिश्नर ने एकरामपुर स्थित रिफिलिग प्लांट का किया निरीक्षण जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमित मरी•ाों की संख्या में निरंतर हो रही वृद्धि के कारण ऑक्सीजन की आवश्यकता बढ़ गई हैं। राजकीय मेडिकल कालेज चक्रपानपुर में तत्काल आक्सीजन के 160 सिलेंडरों की आपूर्ति की जानी है। जिसकी उपलब्धता को लेकर प्रशासन गंभीर हो गया है। कमिश्नर विजय विश्वास पंत ने बुधवार को शहर के निकटवर्ती गांव एकरामपुर स्थित ऑक्सीजन रिफिलिग प्लांट का औचक निरीक्षण किया। ऑक्सीजन आपूर्ति, रिफिलिग, वितरण आदि प्रक्रिया की बिदुवार जानकारी औषधि निरीक्षक से ली।

कमिश्नर को जिले में ऑंक्सीजन की आपूर्ति के संबंध में औषधि निरीक्षक अरविद कुमार ने बताया कि जिले के लिए एक दिन पूर्व आक्सीजन प्राप्त हुई है। आगामी आपूर्ति के लिए डिमांड भेज दी गई है, जो गुरुवार को रात में प्राप्त हो जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि 160 सिलेंडरों की तत्काल आपूर्ति राजकीय मेडिकल कालेज चक्रपानपुर को की जानी है। मंडलायुक्त ने कहा कि वर्तमान में कोरोना वायरस का संक्रमण जिस खतरनाक ढंग से बढ़ रहा है, उसको लेकर सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने औषधि निरीक्षक को सचेत किया कि किसी भी दशा में ऑक्सीजन सिलेडरों की कालाबाजारी नहीं होनी चाहिए। यदि शिकायत मिलती है तो इसपर तत्परता से कार्रवाई सुनिश्चि की जाए। यह भी निर्देश दिए कि सक्षम स्तर से अनुमति मिलने के बाद ही निजी अस्पतालों के लिए आक्सीजन सिलेंडरों की आपूर्ति की जाए। उन्होंने कहा कि परिस्थितियों की संवेदनशीलता को देखते हुए ऑक्सीजन की आपूर्ति एवं वितरण में पूरी सतर्कता बरती जाए। इस संबंध में उच्चाधिकारियों से निरंतर संपर्क एवं संवाद बनाए रखा जाए जिससे आगे चलकर किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े।

chat bot
आपका साथी