बालिका वर्ग में माया को चार व बालक वर्ग में अजीत को दोहरा खिताब

जागरण संवाददाता आजमगढ़ सुखदेव पहलवान स्टेडियम में जिला बैडमिटन संघ और क्षेत्रीय खेल का

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 08:49 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 08:49 PM (IST)
बालिका वर्ग में माया को चार व बालक वर्ग में अजीत को दोहरा खिताब
बालिका वर्ग में माया को चार व बालक वर्ग में अजीत को दोहरा खिताब

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: सुखदेव पहलवान स्टेडियम में जिला बैडमिटन संघ और क्षेत्रीय खेल कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय डिस्ट्रिक्ट बैडमिटन चैंपियनशिप के दूसरे दिन शनिवार को रोमांच मैच हुए।

भरपूर उठापटक के बीच बालिका वर्ग में कुमारी माया ने 19 वर्ष में कम आयु वर्ग में सेमीफाइनल में प्रतीक्षा सिंह को 21-18, 21-15 से और फाइनल में ऋषिका यादव को 21-14 ,21-11 से पराजित किया। 19 वर्षीय बालिका युगल में माया कुमारी एवं करिश्मा चौरसिया की जोड़ी ने सेमीफाइनल में अंकिता सिंह एवं प्रांजल यादव को 21-10, 21-15 से फाइनल में ऋषिका यादव एवं मांडवी यादव की जोड़ी को 21-15, 21-18 से पराजित कर बालिका युगल का खिताब भी अपने नाम किया। महिला एकल सेमीफाइनल में माया कुमारी ने ऋषिका यादव को 21-11, 21-18 और फाइनल में सीमा चौहान को 21 -16,21 -7 से पराजित किया। महिला युगल में माया कुमारी एवं सीमा चौहान की जोड़ी ने प्रतीक्षा सिंह एवं ऋषिका यादव की जोड़ी को 21-16,21-18 से पराजित कर चौथा खिताब अपने नाम किया। जूनियर बालक वर्ग में अजीत विश्वकर्मा ने सेमीफाइनल में विशेष सिंह को 15 -21, 21- 15 ,21- 18 से और फाइनल में विपिन यादव को 21 -19 ,21-16 से पराजित किया। साथ ही बालक युगल में मोहम्मद साहिल के साथ विजेता हुए। सेमीफाइनल में रजनीश चौहान एवं समीर राय को 21-14 ,21-10 से और फाइनल में प्रिस सिंह एवं विपिन यादव को 9-21,21-18,21-19 से पराजित कर दोहरा खिताब अपने नाम किया। पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में कुलदीप श्रीवास्तव ने पवन पांडेय को 15- 10, 15 -12 से ,प्रदीप यादव ने किशन श्रीवास्तव को 15 -8,15-12 से, सत्य प्रकाश यादव ने नितिन को 15 -12 ,15 -10 से पराजित किया पुरुष युगल में कुलदीप श्रीवास्तव व करन श्रीवास्तव की जोड़ी ने अवनीश एवं बबलू को 15- 10 ,15-8 से नितिन एवं प्रदीप ने रवि और शशि को 15- 12 ,10- 15, 15-9 से सत्येंद्र उपाध्याय एवं सुभाष दुबे ने पवन पांडेय व किशन श्रीवास्तव को 15-12, 10-15,15-9 से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया।

chat bot
आपका साथी