कपड़े की दुकान में भीषण आग, लाखों का नुकसान

कारण अस्पष्ट - मकान मालिक के खिलाफ तहरीर पुलिस कर रही जांच - दिन में हुई घटना शह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 06:23 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 06:23 PM (IST)
कपड़े की दुकान में भीषण आग, लाखों का नुकसान
कपड़े की दुकान में भीषण आग, लाखों का नुकसान

कारण अस्पष्ट

- मकान मालिक के खिलाफ तहरीर, पुलिस कर रही जांच

- दिन में हुई घटना, शहर के तकिया मोहल्ले में अफरा-तफरी

- आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड को घंटों करनी पड़ी मशक्कत जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : शहर के पाश एरिया तकिया मोहल्ला स्थित कपड़े की दुकान में मंगलवार को सुबह आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी भीषण थी कि उसे बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड को घंटों मशक्कत करनी पड़ी।

घटना की ठोस वजह सामने नहीं आ सकी है, लेकिन दुकानदार ने मकान मालिक पर ही आग लगाने का आरोप लगाया है। शहर कोतवाली क्षेत्र के ही काली चौरा निवासी रिया सिंह पत्नी संत विनायक सिंह की तकिया मोहल्ले में कपड़े की दुकान है। उन्होंने मुकेरीगंज की रहने वाली मीरा गुप्ता से किराए पर दुकान लिया है। आरोप है कि मीरा व अन्य ने सुबह बगल की दुकान से घुसकर कपड़ा, फर्नीचर व कागजात आदि में आग लगा दिया। धुआं निकलते देख आसपास के लोगों ने सूचना दी तो मौके पर पहुंची। वहां मीरा सहित कई लोग दुकान से निकलकर जाते दिखे और टोकने पर जानमाल की धमकी दी। पीड़ित ने बताया कि आग से 10 से 15 लाख का नुकसान हुआ है। इस संबंध में रिया ने कोतवाली में तहरीर दे दी है। शहर कोतवाल केके गुप्त का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी