तोड़फोड़, पथराव में दो सौ पर मुकदमा, पांच गिरफ्तार

जागरण संवाददाता देवगांव (आजमगढ़) देवगांव कोतवाली क्षेत्र के निहोरगंज बाजार में गुरुवार क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 06:37 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 11:30 PM (IST)
तोड़फोड़, पथराव में दो सौ पर मुकदमा, पांच गिरफ्तार
तोड़फोड़, पथराव में दो सौ पर मुकदमा, पांच गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, देवगांव (आजमगढ़) : देवगांव कोतवाली क्षेत्र के निहोरगंज बाजार में गुरुवार को कब्जा दिलाने के लिए गई पुलिस पर पथराव करने के मामले में 13 लोगों के खिलाफ नामजद व 200 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिसिया कार्रवाई के विरोध में निहोरगंज बाजार की दुकानें शुक्रवार को पूरे दिन बंद रहीं। एहतियात के तौर पर बाजार में पुलिस व पीएसी के जवान तैनात रहे।

जौनपुर की मूल निवासी संगीता गुप्ता पत्नी राजेश कुमार गुप्त ने निहोरगंज बाजार स्थित देवनाथ यादव पुत्र निहोरी यादव के मकान में किराए पर कमरा लेकर चाय-पान की दुकान खोली हैं। मकान मालिक का संगीता से दुकान खाली कराने को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा है। बुधवार को मकान मालिक पक्ष के लोगों ने संगीता की दुकान में रखा सामान निकालकर बाहर फेंक दिया था। पीड़ित संगीता ने एसपी से मिलकर गुहार लगाई तो एसपी ने देवगांव कोतवाल को संगीता को कब्जा दिलाने व उनका सामान दुकान में रखवाने का निर्देश दिया था। एसपी के निर्देश के बाद भी देवगांव कोतवाल संजय सिंह ने कोई कार्रवाई नहीं की। इधर संगीता ने पुन: गुरुवार को एसपी से गुहार लगाई तो एसपी सुधीर कुमार सिंह स्वयं सीओ लालगंज व देवगांव कोतवाली फोर्स के साथ पहुंचकर गुरुवार को संगीता का सामान दुकान में रखवाने लगे थे। इस पर मकान मालिक पक्ष के लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया था। पथराव में कई पुलिस कर्मी घायल हो गए थे। पुलिस ने उपद्रवियों को बल प्रयोग कर खदेड़ दिया और संगीता का कब्जा दिला दिया था। इस मामले में देवगांव के क्राइम इंस्पेक्टर राकेश सिंह ने 13 लोगों के खिलाफ नामजद व 200 अज्ञात के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। शुक्रवार की सुबह देवगांव कोतवाली पुलिस छापेमारी कर आरोपित पुरुषों के साथ ही महिलाओं को भी हिरासत में लेकर देवगांव कोतवाली आ गई। मकान मालिक व महिलाओं की गिरफ्तारी की सूचना पर पूर्व विधायक बेचई सरोज ने देवगांव कोतवाली पहुंचकर महिलाओं को छुड़ाया। देवगांव के प्रभारी कोतवाल राकेश सिंह ने कहा कि इस मामले में मकान मालिक देवनाथ यादव, उसके पुत्र इंद्राज यादव के अलावा अजीत कुमार, संतोष कुमार ग्राम कपसेठा व पिटू सरोज ग्राम कैथी शंकरपुर थाना देवगांव निवासी को गिरफ्तार कर उनका चालान कर दिया गया है। पूर्व सांसद दरोगा प्रसाद सरोज ने कहा कि इस मामले से सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को अवगत कराने के साथ ही आंदोलन किया जाएगा। इधर शुक्रवार को पुलिसिया कार्रवाई के विरोध में निहोरगंज बाजार की सभी दुकानें बंद रहीं। एहतियात के तौर पर देवगांव, मेहनाजपुर इंस्पेक्टर के साथ पुलिस व पीएसी के जवान तैनात रहे।

chat bot
आपका साथी