वोटर हेल्पलाइन एप का अधिक से अधिक उपयोग करें

-मतदाता पुनरीक्षण -संभाजन बाद नए मतदेय स्थलों के अनुसार एकीकृत निर्वाचक नामावली तैयार -विधा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 05:22 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 05:22 PM (IST)
वोटर हेल्पलाइन एप का अधिक से अधिक उपयोग करें
वोटर हेल्पलाइन एप का अधिक से अधिक उपयोग करें

-मतदाता पुनरीक्षण :::

-संभाजन बाद नए मतदेय स्थलों के अनुसार एकीकृत निर्वाचक नामावली तैयार

-विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन एक को

-विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान की तिथि निर्धारित, जिम्मेदारी

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: वोटर हेल्पलाइन एप का अधिक से अधिक उपयोग करें। संभाजन के बाद नए मतदेय स्थलों के अनुसार एकीकृत निर्वाचक नामावली तैयार की गई है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन एक नवंबर को होगा। प्रकाशन अवधि एक नवंबर से 30 नवंबर तक होगी। डीएम राजेश कुमार ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मतदाता पुनरीक्षण पूर्व एवं विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की विभिन्न गतिविधियों के संबंध में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की।

बताया कि विशेष अभियान की तिथियां सात, 13, 21 एवं 28 नवंबर है। पुनरीक्षण अवधि में बीएलओ डोर-टू-डोर सत्यापन का कार्य करेगें। पदाभिहित अधिकारी मतदान केंद्रों पर रहेंगे। विशेष अभियान की तिथियों में बीएलओ मतदान केंद्र पर उपलब्ध रंहेगे। उन्होंने कहा कि बल्क में दावे व आपत्तियां न उपलब्ध कराई जाएं। सभी जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि समस्त विधानसभा क्षेत्रों की निर्वाचक नामावली का एक-एक सेट आपको एक नवंबर को निश्शुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। सभी विधानसभा क्षेत्रों के बीएलओ की सूची भी एक नवंबर तक उपलब्ध करा दी जाएगी। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से अपेक्षा की कि अपने-अपने बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति कर सूचना उपलब्ध करा दें। उन्होंने बताया कि जिले का जेंडर रेशियो 1017 के सापेक्ष 862 है। इसलिए युवा एवं महिलाओं के नाम निर्वाचक नामावली में पंजीकृत कराए जाने पर विशेष जोर देते हुए चिह्नाकन एवं पंजीकृत कराने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि ईवीएम एवं वीवी पैट की फ‌र्स्ट लेवल चेकिग बीइएल बंगलुरू के इंजीनियर भारतीय खाद्य निगम बेलइसा में कर रहे हैं। समस्त जनप्रतिनिधियों अपना प्रतिनिधि अवश्य भेजें। मुख्य राजस्व अधिकारी हरीशंकर, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ब्रजेश श्रीवास्तव सहित जनप्रतिनिधि थे।

chat bot
आपका साथी