माफिया के घर का ताला तोड़कर शराब की शीशी व रैपर बरामद

जागरण संवाददाता पवई (आजमगढ़) आंबेडकर नगर और आजमगढ़ प्रशासन ने गुरुवार की दोपहर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 06:39 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 06:39 PM (IST)
माफिया के घर का ताला तोड़कर शराब की शीशी व रैपर बरामद
माफिया के घर का ताला तोड़कर शराब की शीशी व रैपर बरामद

जागरण संवाददाता, पवई (आजमगढ़) : आंबेडकर नगर और आजमगढ़ प्रशासन ने गुरुवार की दोपहर 12 बजे मित्तूपुर बाजार पहुंचकर अवैध शराब के कारोबारी मोती के घर का ताला तोड़वाया। अधिकारी घर में घुसे तो शराब की शीशी व रैपर बरामद हुए। प्रशासनिक कार्रवाई के दौरान आंबेडकर नगर जिले के जलालपुर विधायक सुभाष रॉय भी मौजूद रहे।

पवई थाना के मित्तूपुर बाजार में दिन में आंबेडकर नगर के एएसपी संजय रॉय, फूलपुर के एसडीएम रावेंद्र सिंह, तहसीलदार नवीन कुमार फोर्स के साथ पहुंचे। वहां भीड़ जुटी तो अधिकारियों पर अवैध शराब के कारोबारियों की मदद का आरोप लगने लगा। भीड़ के आरोप का संज्ञान लेते हुए एएसपी ने शराब माफिया मोती के घर का ताला तोड़ने का निर्णय लिया तो कई अधिकारी मौके से फुर्र हो गए। तहसीलदार फूलपुर नवीन कुमार पहुंचे तो दोनों जिले के अधिकारियों के समक्ष ताला तोड़ा जा सका। तहसीलदार नवीन कुमार ने बताया कि घर में बहुत कुछ नहीं मिला है। बगैर रैपर की पांच शीशी व कुछ रैपर बरामद हुए हैं। क्षेत्रीय लोगों ने कहाकि शराब कारोबारी के खिलाफ कार्रवाई तो हुई, लेकिन उसे तैयार करने वाला अभी तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका है।

chat bot
आपका साथी