कुंटू से दो घंटे जेल में की लखनऊ पुलिस ने पूछताछ

अजीत हत्याकांड में जिला कारागार में निरुद्ध प्रदेश के टाप टेन अप

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 05:58 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 05:58 PM (IST)
कुंटू से दो घंटे जेल में की लखनऊ पुलिस ने पूछताछ
कुंटू से दो घंटे जेल में की लखनऊ पुलिस ने पूछताछ

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : अजीत हत्याकांड में जिला कारागार में निरुद्ध प्रदेश के टाप टेन अपराधी ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू के खिलाफ कानून का शिकंजा कसता जा रहा है। लखनऊ पुलिस ने शुक्रवार को जेल में कुंटू से दो घंटे तक पूछताछ की। उससे विस्तृत जानकारी के लिए कस्टडी रिमांड पर लिए जाने के संकेत मिले हैं। यही नहीं अब आजमगढ़ पुलिस भी माफिया को अन्यत्र जेल में स्थानांतरित कराने को हाईकोर्ट पहुंची है। लखनऊ में छह जनवरी को हुए गैंगवार में मऊ के पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख अजीत सिंह हत्याकांड में ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू व तरवां के पूर्व ब्लाक प्रमुख अखंड सिंह मुख्य आरोपित हैं। दोनों ही वारदात के वक्त आजमगढ़ जेल में ही निरुद्ध थे। जबकि अजीत हत्याकांड में गिरफ्तार शूटरों ने पुलिस की पूछताछ में कुंटू व अखंड के ही इशारे पर वारदात करने की जानकारी दी है। उसके बाद से ही शासन-प्रशासन ने दोनों आरोपितों पर ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया था। पुलिस 20 जनवरी को अखंड सिंह व ध्रुव सिंह को जिला कारागार से अभिरक्षा में लेकर लखनऊ गई थी। वहां विधिक कार्रवाई के बाद दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में फिर से आजमगढ़ जेल में दाखिल कर दिया था। 21 जनवरी को जिला कारागार में निरुद्ध अखंड सिंह को बरेली केंद्रीय कारागार स्थानांतरित कर दिया गया। उसके दो अन्य साथी मृत्युंजय सिंह उर्फ मयंक उर्फ विक्की व संजय यादव का भी अलग-अलग जेलों में स्थानांरित किया गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक लखनऊ के विभूतिखंड कोतवाली के इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह व सब इंस्पेक्टर अख्तर उस्मानी शुक्रवार की शाम को जिला कारागार इटौरा पहुंच दो घंटे कुंटू से पूछताछ की। एसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ के बाद लखनऊ पुलिस अब कुंटू को कस्टडी रिमांड पर लेने की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं जिला कारागार से कुंटू के स्थानांतरण के लिए जिले की पुलिस हाईकोर्ट पहुंची है।

chat bot
आपका साथी