पीएम आयुष्मान भारत स्वास्थ्य व संरचना मिशन का लाइव प्रसारण

जागरण संवाददाता चक्रपानपुर (आजमगढ़) राजकीय मेडिकल कालेज व सुपर फैसिलिटी अस्पताल के अ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 07:46 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 07:46 PM (IST)
पीएम आयुष्मान भारत स्वास्थ्य व संरचना मिशन का लाइव प्रसारण
पीएम आयुष्मान भारत स्वास्थ्य व संरचना मिशन का लाइव प्रसारण

जागरण संवाददाता, चक्रपानपुर (आजमगढ़) : राजकीय मेडिकल कालेज व सुपर फैसिलिटी अस्पताल के आडिटोरियम हाल में सोमवार को दोपहर 1.30 से 2.30 बजे तक प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य और संरचना मिशन का सीधा प्रसारण हुआ। मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री व विधान परिषद सदस्य यशवंत सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के आयुष्मान भारत स्वास्थ्य और संरचना मिशन का उद्देश्य देश के प्रत्येक गांव व गरीब को मूलभूत चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाओं को उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि इस योजना से भारत के प्रत्येक नागरिक को स्थानीय स्तर पर बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। इस योजना से प्रधानमंत्री के विजन आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत का सपना साकार होगा। प्रधानाचार्य डा. आरपी शर्मा ने मुख्य अतिथि को बुकीज व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इसमें चिकित्सा अधीक्षक ड.एमके गुप्ता, नोडल अधिकारी डा. दीपक पांडेय, सहायक चिकित्सा अधीक्षक डा. नियाज हसन, डा. पद्मावती गौतम, डा. मोहम्मद अरशद, डा. इशरत अली अंसारी, डा. सतीश, डा. मनीषा उपाध्याय, डा. आनंद बिहारी, डा. कुमुद रंजन, डा. अंकित श्रीवास्तव आदि रहे।

chat bot
आपका साथी