निराश्रित वृद्धों को लायंस क्लब ने दिए उपहार

आजमगढ़ लायंस क्लब ने नेक पहल करते हुए रविवार को मारवाड़ी वृद्धा आश्रम में निराश्रित वृद्धों के साथ होली मनाई। इस दौरान उन्होंने उपहार स्वरूप महिलाओं में साड़ी और पुरूषों में कुर्ता पजामा वितरण किया साथ ही लोगों को मिठाई खिलाकर पर्व की बधाई दी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Mar 2019 08:03 AM (IST) Updated:Tue, 19 Mar 2019 08:03 AM (IST)
निराश्रित वृद्धों को लायंस क्लब ने दिए उपहार
निराश्रित वृद्धों को लायंस क्लब ने दिए उपहार

जासं, आजमगढ़ : लायंस क्लब ने नेक पहल करते हुए रविवार को मारवाड़ी वृद्धा आश्रम में निराश्रित वृद्धों के साथ होली मनाई। इस दौरान उन्होंने उपहार स्वरूप महिलाओं में साड़ी और पुरुषों में कुर्ता पायजामा वितरण किया। साथ ही लोगों को मिठाई खिलाकर होली की बधाई दी। संगठन द्वारा संस्था को चार जग और पांच टार्च भेंट किया गया। 23 पुरुषों को उपहारस्वरूप कुर्ता पायजामा तथा 21 महिलाओं को साड़ी दिया गया। लायन डा. भक्तवत्सल ने कहा कि लायन इंटरनेशनल सबसे बड़ा सामाजिक संगठन है। लक्ष्य पीड़ित मानवता की सेवा है। इस दौरान अध्यक्ष राकेश कुमार अग्रवाल, रवि जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष गोकुल दास अग्रवाल, ओमप्रकाश अग्रवाल ओम, डा. देवेश दुबे, डा. राजेश तिवारी, संजय, दीपक, लायन शशिभूषण अग्रवाल, मुकुंद अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी