आपात स्थिति से लड़ने का सीखा तरीका

जासं जहानागंज (आजमगढ़) क्षेत्र के श्री हरिशंकर जी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रांगण में रविवार को डीएलएड छात्र-छात्राओं के पांच दिवसीय स्काउट-गाइड कैंप का चौथा दिन रहा। इस दौरान छात्राओं ने जहां बिना बर्तन भोजन बनाने का हुनर सीखा। वहीं प्राथमिक चिकित्सा टेंट लगाना ऊंचाई पर चढ़ना सीखा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. घनश्याम दूबे ने कहा राष्ट्र निर्माण में स्काउट-गाइड कैंप के आयोजन की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 06:32 PM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 06:32 PM (IST)
आपात स्थिति से लड़ने का सीखा तरीका
आपात स्थिति से लड़ने का सीखा तरीका

जासं, जहानागंज (आजमगढ़) : क्षेत्र के श्री हरिशंकर जी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रांगण में चल रहे डीएलएड छात्र-छात्राओं के पांच दिवसीय स्काउट-गाइड कैंप के चौथे दिन छात्राओं ने जहां बिना बर्तन भोजन बनाने का हुनर सीखा। वहीं आपात स्थिति में प्राथमिक चिकित्सा, टेंट निर्माण, ऊंचाई पर चढ़ना सीखा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. घनश्याम दूबे ने कहा राष्ट्र निर्माण में स्काउट-गाइड कैंप के आयोजन की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इससे आपसी भाईचारा, अनुशासन, सदाचार तथा देश प्रेम की भावना विकसित होती है। इस शिविर में स्काउट की पांच तथा गाइड की तेरह टोलियों ने प्रतिभाग किया। शिविर में अवधेश कुमार यादव, डॉ. रमेश कुमार गौतम, अंकित पांडेय एवं सुनीता ने भी अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए। सहायक प्रशिक्षक गोविद यादव, रेनू यादव व अर्चना मोदनवाल ने अनुशासन की बात बताई। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के व्यावस्थापक डा. आनंद कुमार पांडेय एवं संचालन शिवमूरत यादव ने किया। इस अवसर पर श्रीराम राष्ट्रीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य रामबचन चौहान, महेंद्र राम, वीके मिश्रा, अशोक कुमार, संजय राय व राजेश सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी