पवई थाने के बाहर जुटी भीड़ पर लाठीचार्ज, पांच घायल

जागरण संवाददाता पवई (आजमगढ़) जिला पंचायत सदस्य पद की महिला प्रत्याशी उनके पति व एक अन्य

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 05:58 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 05:58 PM (IST)
पवई थाने के बाहर जुटी भीड़ पर लाठीचार्ज, पांच घायल
पवई थाने के बाहर जुटी भीड़ पर लाठीचार्ज, पांच घायल

जागरण संवाददाता, पवई (आजमगढ़) : जिला पंचायत सदस्य पद की महिला प्रत्याशी, उनके पति व एक अन्य सदस्य को पुलिस द्वारा हिरासत में लेने के बाद उन्हें देखने के लिए पवई थाने पहुंची समर्थकों की भीड़ पर शुक्रवार की रात 10 बजे पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इसमें पांच लोग घायल हो गए तो पुलिस ने उन्हें भी पकड़कर थाने में बैठा दिया। एसओ ने बताया कि प्रत्याशी और उनके पति को आचार संहिता तथा बाकी पांच लोगों का महामारी एक्ट में चालान किया गया है।

थानाध्यक्ष अयोध्या तिवारी का कहना है कि रात में पवई थाना पहुंचे क्षेत्राधिकारी फूलपुर जितेंद्र प्रसाद को देखते ही भीड़ ने नारेबाजी शुरू कर दी। उन्होंने लोगों को शांत करने की कोशिश की लेकिन जब भीड़ उग्र हो गई तब उन्हें खदेड़ना पड़ा। उसी में कुछ लोगों को चोटें आई हैं। घायल सुरेश सोनकर ने बताया कि लाठीचार्ज के समय कई थानों की पुलिस थी। घायलों में मोहम्मद अशरफ, शारदा प्रसाद, कौशिक कुमार पाठक, सुरेश सोनकर, नरेंद्र देव त्रिपाठी आदि शामिल हैं। दूसरी ओर मित्तूपुर जिलापंचायत क्षेत्र की प्रत्याशी शांति देवी पत्नी चितामणि मिश्र ने बताया कि शुक्रवार को दिन में लगभग साढ़े तीन बजे घर पहुंची पुलिस ने तोड़फोड़ किया और हमको हम दोनों के साथ परिवार के सदस्य सत्यम को पकड़कर थाने में बैठा दिया। हम लोगों को देखने के लिए कुछ लोग आए थे जिनके ऊपर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।

गौरतलब है कि पंचायत चुनाव को लेकर गांवों में प्रत्याशी समर्थकों के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है।

chat bot
आपका साथी