ग्रामीणों की समस्याओं के निस्तारण में शिथिलता पर होगी कार्रवाई

- चेतावनी - चौपाल में ग्रामीणों से रूबरू एसडीएम ने सुलझाई समस्याएं -ग्रामीणों की सुनी समस्याएं

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 06:37 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 06:37 PM (IST)
ग्रामीणों की समस्याओं के निस्तारण में शिथिलता पर होगी कार्रवाई
ग्रामीणों की समस्याओं के निस्तारण में शिथिलता पर होगी कार्रवाई

- चेतावनी

- चौपाल में ग्रामीणों से रूबरू एसडीएम ने सुलझाई समस्याएं

-ग्रामीणों की सुनी समस्याएं, संबंधित को दिए निस्तारण का निर्देश

-हरखोरी गांव में जनहित में लागू की गई योजनाओं की दी जानकारी जागरण संवाददाता, रौनापार (आजमगढ़) : सगड़ी तहसील के जमीन हरखोरी गांव में उपजिलाधिकारी गौरव कुमार सोमवार को चौपाल लगाकर ग्रामीणों से रूबरू हुए। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उसके त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही जनहित में लागू योजनाओं की जानकारी दी।

ग्रामीण एडीएम के प्रयास से बेहत संतुष्ट नजर आए।

चौपाल के पूर्व एसडीएम ने जमीन हरखोरी गांव के कई पुरवों में भ्रमण कर विकास कार्यो की जमीनी हकीकत जानी। ग्रामसभा से संबंधित 14 फाइलों का भौतिक सत्यापन कर निपटारा किए। इसके बाद आवास, सामुदायिक शौचालय व पेंशन की जानकारी ली। चौपाल में उन्होंने विवादित मामलों के त्वरित निस्तारण करने का आदेश अधिकारियों को दिया। कहा इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता पाई गई तो संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने चौपाल में बाल विकास पुष्टाहार, कायाकल्प योजना, आंगनबाड़ी केंद्र से संबंधित समस्याओं के निदान के लिए भी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। चौपाल में तहसीलदार अभिषेक कुमार सिंह, जीयनपुर कोतवाल दिनेश यादव, खंड विकास अधिकारी इरशाद अहमद, खंड शिक्षा अधिकारी दीनानाथ साहनी, ग्राम प्रधान तहसीलदार यादव व पूर्व प्रधान अशोक सिंह, सचिव अमरजीत समेत विभिन्न विभागों के कर्मचारी व अधिकारी ग्रामीण मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी