भूमि विवाद और छेडखानी में मारपीट

जागरण संवाददाता बलरामपुर (आजमगढ़) जिले के तरवां और कप्तानगंज थाने में रविवार की रात

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 05:58 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 05:58 PM (IST)
भूमि विवाद और छेडखानी में मारपीट
भूमि विवाद और छेडखानी में मारपीट

जागरण संवाददाता, बलरामपुर (आजमगढ़): जिले के तरवां और कप्तानगंज थाने में रविवार की रात छेड़खानी का विरोध करने और भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट के दौरान तीन घायल हो गए। स्वजन घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराए। आपात ड्यूटी के चिकित्सकों ने घायल हुए दो लोगों की हालत गंभीर बताई है।

तरवां थाना क्षेत्र के महोली गांव निवासी मंजू पत्नी सुरेंद्र राम की पुत्री रात को घर के बाहर काम कर रही थी। गांव के ही कुछ मनबढ़ किसी बात को लेकर उसके साथ अभद्रता किए। मां को जानकारी हुई तो बेटी को लेकर शिकायत करने गई तो एक आरोपित युवक के घर जा पहुंची। वहां आरोपित के स्वजन लाठी-डंडे और धारदार हथियार से हमलावर हो उठे। उसी दौरान गांव के ही जितेंद्र पुत्र पतिराम पहुंचे तो पिट रहे लोगों को बचाने की कोशिश की तो उनकी भी पिटाई कर दी गई। उधर कप्तानगंज थाना क्षेत्र के सीरीडीहा गांव निवासी मालती पत्नी चंद्रदीप ने अपने ही देवर व उसके साथियों पर मारपीट कर मरणासन्न करने का आरोप लगाया है। कहाकि रात को जब मैं घर के बाहर सोई थी, तो देवर उसके दोस्त मुझे कुछ दूर तक जबरदस्ती उठा ले गए और मारपीट कर जख्मी हालत में फेंकर भाग गए। स्वजन को सूचना मिली तो जिला अस्पताल में भर्ती कराए जहां डाक्टर ने हालत गंभीर बताई।

chat bot
आपका साथी