विदेश भेजने के नाम पर लाखों समेट कर फरार हुए ठग

जागरण संवाददाता बरदह (आजमगढ़) क्षेत्र में ठगी का गोरखधंधा चल रहा था लेकिन पुलिस को भनक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 07:56 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 07:56 PM (IST)
विदेश भेजने के नाम पर लाखों समेट कर फरार हुए ठग
विदेश भेजने के नाम पर लाखों समेट कर फरार हुए ठग

जागरण संवाददाता, बरदह (आजमगढ़): क्षेत्र में ठगी का गोरखधंधा चल रहा था, लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं लग सकी।नतीजा लाखों रुपये लेकर ठग फरार हो गए। पीड़ित थाने पहुंचे, तब भी उन्हें कोई मदद नहीं मिल सकी।

क्षेत्र के राजेपुर पसिका में ठगों ने टूर एंड ट्रेवेल्स के नाम से आफिस खोला, फिर आनलाइन विदेश भेजने के लिए वैकेंसी निकाली और उसके बाद लाखों समेटकर फरार हो गए।कई दिनों से आफिस बंद होने पर लोगों को ठगी का अहसास हुआ तो थाने जा धमके, लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं हो सका।ठगी के शिकार कई जनपदों के दर्जनों बेरोजगारों ने आरोप लगाया कि दो माह पूर्व खाड़ी देश में भेजने के नाम पर आनलाइन वैकेंसी निकाली गई थी। कुवैत के लिए 25 हजार तो रसिया भेजने भेजने के लिए 35 हजार रुपये अकाउंट में मांगा गया।कई लोगों का पासपोर्ट भी लिया गया। मकान मालिक कृष्णानन्द चौरसिया ने बताया उक्त लोग कमरे में ताल बंद कर भाग गए।थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच ठेकमा चौकी प्रभारी द्वारा की जा रही है। ठेकमा चौकी प्रभारी माखन सिंह ने बताया कि आफिस में मकान मालिक का ताला बंद कर दिया गया है, जांच की जा रही है। इस दौरान पीड़ित सैनी सिंह, शैलेश सिंह, सुनील कुमार, धनंजय, रवि सरोज, वंशकुमार, बृजेश कुमार समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी