शराब की चार दुकानों से 1.54 लाख रुपये व शराब लूटे

तरवां व गंभीरपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात को दो बाइक सवार सशस्त्र बदमाशों ने शराब की चार दुकानों पर धावा बोलकर 1 लाख 54 हजार पांच सौ रुपये दो पेटी व

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 05:57 PM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 05:57 PM (IST)
शराब की चार दुकानों से 1.54 लाख रुपये व शराब लूटे
शराब की चार दुकानों से 1.54 लाख रुपये व शराब लूटे

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : तरवां व गंभीरपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात बाइक पर सवार सात बदमाशों ने शराब की चार दुकानों पर धावा बोलकर 1 लाख 54 हजार पांच सौ रुपये, दो पेटी व दो बोतल शराब व दो मोबाइल लूट लिया और भाग गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

जहानागंज थाना क्षेत्र के हथौटा गांव निवासी कालिका सिंह के नाम से तरवां क्षेत्र के चकिया गांव में देसी शराब की दुकान है। मेंहनगर क्षेत्र के देवईत गांव निवासी बृजेश यादव पुत्र रामजतन यादव इस दुकान पर सैल्समैन के रूप में कार्यरत हैं। मंगलवार की रात लगभग सात बजे बाइक सवार तीन बदमाश दुकान पर पहुंचे। दुकान पर पहुंचते ही बाहर चना आदि बेच रहे गुल्लू को थप्पड़ जड़ दिया। जब तक सेल्समैन व दुकान पर मौजूद ग्राहक कुछ समझते कि उसके पहले ही बदमाशों ने असलहे से भयभीत कर दुकान में बिक्री के रखा 20 हजार रुपये नकदी, दो पेटी शराब, सेल्समैन व दुकान पर मौजूद ग्राहक कम्हरिया गांव निवासी प्रदीप कुमार पुत्र माया राम की दो मोबाइल छीन लिए। घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश सिंहपुर की ओर फरार हो गए। मंगलवार की रात लगभग पौने नौ बजे गंभीरपुर बाजार में एक ही मकान में अगल-बगल स्थित देसी, अंग्रेजी शराब व बीयर की दुकानों पर भी दो बाइक सवार चार बदमाश ग्राहक बनकर पहुंचे। उक्त बदमाशों ने एक-एक कर शराब की तीनों दुकानों के सेल्समैन को आतंकित कर दुकान पर बिक्री का रखा कुल 1 लाख 34 हजार पांच सौ रुपये नकदी के अलावा दो बोतल अंग्रेजी शराब लूट लिए। देसी शराब की दुकान से 45 हजार रुपये, अंग्रेजी शराब की दुकान से 75 हजार व बीयर की दुकान से 14 हजार पांच सौ रुपये की लूट हुई है। देसी शराब की दुकान बरदह क्षेत्र के ठेकमा निवासी अनीता सिंह पत्नी धर्मेंद्र सिंह, अंग्रेजी शराब की दुकान गंभीरपुर क्षेत्र के धरनीपुर विषया गांव निवासी प्रकाश चंद राय पुत्र रामाश्रय राय व बीयर की दुकान ठेकमा के बेलाखास निवासी राम नवल चौहान के नाम से है। घटना के समय तीनों दुकान पर सेल्समैन के अलावा ग्राहक भी मौजूद रहे। पुलिस के लिए लूट बनी चुनौती, सीसीटीवी फुटेज लगे पुलिस के हाथ

तरवां व गंभीरपुर क्षेत्र में एक ही रात को दो घंटे के अंदर शराब की चार दुकानों पर हुई लूट की घटना से शराब व्यवसायियों में दहशत व्याप्त है। लूट की सूचना मिलते ही एसपी प्रो. त्रिवेणी सिंह, एसपी सिटी पंकज कुमार पांडेय, सीओ सदर के साथ ही आस-पास के थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। गंभीरपुर में लूट की घटना को अंजाम देने आए चारों बदमाश दो अलग-अलग बाइक पर सवार थे। उनमें से तीन हेलमेट पहने थे और एक गमछे से मुंह बांधा था। देसी, अंग्रेजी व बीयर की तीनों दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज पुलिस के हाथ लगे। पुलिस इस फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। तरवां क्षेत्र के चकिया गांव में देसी शराब की दुकान से लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन बदमाश भी एक बाइक पर सवार होकर आए थे। चारों दुकानों से हुई लूट में बाइक सवार बदमाशों के शामिल होने से पुलिस उनका कनेक्शन तलाशने में लगी है। पुलिस का मानना है कि दोनों स्थानों पर घटना को एक ही गिरोह के बदमाश अंजाम दे सकते हैं।

chat bot
आपका साथी