सुविधाओं के अभाव ने रोका ग्रामीण खिलाड़ियों का रास्ता

-उपेक्षा -बोले राष्ट्रीय पहलवान सरकार को देना चाहिए ध्यान -चड़ई दत्तात्रेय धाम ईश्वरपु

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 05:39 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 05:39 PM (IST)
सुविधाओं के अभाव ने रोका ग्रामीण खिलाड़ियों का रास्ता
सुविधाओं के अभाव ने रोका ग्रामीण खिलाड़ियों का रास्ता

-उपेक्षा ::::

-बोले, राष्ट्रीय पहलवान सरकार को देना चाहिए ध्यान

-चड़ई, दत्तात्रेय धाम, ईश्वरपुर में कभी लेते थे प्रशिक्षण

जागरण संवाददाता, निजामाबाद (आजमगढ़) : सुविधा और संसाधन के अभाव ने ग्रामीण खिलाड़ियों का रास्ता रोक दिया है। कभी क्षेत्र के चड़ई, दत्तात्रेय धाम, ईश्वरपुर तथा जगन्नाथ सराय में प्रशिक्षण लेने के लिए खिलाड़ियों की जुटान होती थी, लेकिन अब कहीं जलभराव तो कहीं की मिट्टी का बहाव मुश्किलें खड़ी कर रहा है। इन दुश्वारियों से निजात मिले तो देश के खिलाड़ी भी देश के ऊपर मेडल की बारिश कर सकते हैं।

राष्ट्रीय पहलवान अमरजीत यादव ने गांवों से खिलाड़ियों के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न पहुंच पाने के कारणों पर चर्चा के दौरान अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहाकि आज देश एक-एक मेडल पाने के लिए सोचता है। गांवों में खेल प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। अभाव है तो खेल सुविधा एवं संसाधनों का। प्राचीन खेल को जिदा रखने के लिए कई स्थानों पर सहयोगियों के योगदान से कुश्ती, दौड़, कबड्डी, खो-खो का प्रशिक्षण दिया जाता था। वर्तमान समय में सुविधा उपलब्ध न होने कारण खिलाड़ियों को अभ्यास बंद कर देना पड़ता है। सेना और पुलिस भर्ती की तैयारियों के लिए गांव के युवा सड़क किनारे दौड़ लगाते हैं। विभिन्न जगहों पर बने अखाड़ों के ऊपर टिनशेड न होने के कारण बरसात में मिट्टी बह जाती है। पुन: उसे तैयार करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। खिलाड़ियों का अभ्यास भी रुक जाता है। उन्होंने कहा कि शासन एवं खेल विभाग द्वारा सुविधा उपलब्ध कराई जाए, तो बालकों के साथ ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाएं भी खेल के विकास को गति दे सकती हैं।

chat bot
आपका साथी