पद्मश्री मोहम्मद शरीफ को कुंवर मिर्जा फ्रेंडशिप अवार्ड

जागरण संवाददाता सगड़ी (आजमगढ़) मौलाना आजाद एजुकेशनल सोसायटी अंजान शहीद द्वारा संस्थापक मिर्जा अहसानुल्लाह बेग और बाबू रामकुंवर सिंह की मित्रता की याद में दिया जाने वाला फ्रेंडशिप अवार्ड पद्मश्री अवार्ड विजेता मोहम्मद शरीफ चाचा को प्रदान किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Feb 2020 10:50 PM (IST) Updated:Wed, 19 Feb 2020 06:09 AM (IST)
पद्मश्री मोहम्मद शरीफ को कुंवर मिर्जा फ्रेंडशिप अवार्ड
पद्मश्री मोहम्मद शरीफ को कुंवर मिर्जा फ्रेंडशिप अवार्ड

जागरण संवाददाता, सगड़ी (आजमगढ़) : मौलाना आजाद एजुकेशनल सोसायटी अंजान शहीद द्वारा संस्थापक मिर्जा अहसानुल्लाह बेग और बाबू रामकुंवर सिंह की मित्रता की याद में दिया जाने वाला फ्रेंडशिप अवार्ड पद्मश्री अवार्ड विजेता मोहम्मद शरीफ चाचा को प्रदान किया गया।

मिर्जा एहसानुल्लाह बेग की 102वीं जयंती पर छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मन मोह लिया। मोहम्मद शरीफ फैजाबाद के मूल रूप से निवासी और भारत सरकार द्वारा पद्मश्री से नवाजे जा चुके हैं। मिर्जा अफजल बेग और बाबू रामकुंवर सिंह फाउंडेशन के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने फ्रेंडशिप अवार्ड देकर उनके दीर्घायु जीवन की कामना की। कार्यक्रम में बेस्ट टीचर का खिताब सुफियान खान, राष्ट्रीय युवा महोत्सव की प्रतिभागी शामीन को नवांकुर कलाकार का खिताब दिया गया। अध्यक्षता अमरनाथ तिवारी व संचालन वॉयस ऑफ आजमगढ़ की प्रबंधक सीमा भारती श्रीवास्तव ने किया।

chat bot
आपका साथी