मरीजों की मदद को जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात

जागरण संवाददाता आजमगढ़ सीएम आदेश लागू हो गया है। कोविड संक्रमित मरीजों की मदद के लिए

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Apr 2021 05:13 PM (IST) Updated:Wed, 28 Apr 2021 05:13 PM (IST)
मरीजों की मदद को जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात
मरीजों की मदद को जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : सीएम आदेश लागू हो गया है। कोविड संक्रमित मरीजों की मदद के लिए जिले में सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट तैनात कर दिए गए हैं। इनकी जिम्मेदारी मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराने से लेकर बेहतर इलाज कराने की होगी। अनदेखी करने पर जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई का प्रावधान किया गया है।

डीएम ने मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिए है कि प्रभारी चिकित्साधिकारी, जीजीआइसी रैदोपुर स्थित इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर,अपर मुख्य चिकित्साधिकारी कोविड कमांड सेंटर के सभी नंबरों को प्रदर्शित कराते हुए इसका व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित कराएंगे। समस्त जोनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम)अपने-अपने तहसील मुख्यालय पर कोविड कमांड सेंटर स्थापित कर उन्हें क्रियाशील करेंगे। यह भी सुनिश्चित करेंगे कि कोविड कमांड सेंटर में मरीजों व उनके स्वजनों की जाने वाली कोई भी फोन काल अनअटेंटेंड न रहे।

-------------

एमओआइसी से समन्वय स्थापित कर मरीजों को कराएंगे दाखिला

यदि मरीज को भर्ती कराया जाना हो तो इसकी सूचना तत्काल संबंधित सेक्टर मजिस्ट्रेट को दी जाएगी। इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर, तहसील स्तरीय कोविड कमांड सेंटर से सूचना व शिकायत प्राप्त होने पर या सीधे संपर्क किए जाने पर सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने सेक्टर क्षेत्र में आने वाले सभी चिकित्सालयों में संबंधित एमओआइसी से समन्वय करते हुए मरीजों को दाखिल कराना सुनिश्चित करेंगे।

-------------

मरीजों को नहीं होनी चाहिए कोई परेशानी

जोनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) यह भी सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी मरीज को कोई कठिनाई न हो। किसी अपरिहार्य स्थिति में सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने जोनल मजिस्ट्रेट से संपर्क कर मरीजों व उनके स्वजन की समस्या का निवारण सुनिश्चित कराएंगे। समस्त जोनल मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र के अंतर्गत तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेट से संपर्क स्थापित कर यथावश्यक दिशा निर्देश व सहयोग प्रदान करना सुनिश्चित करेंगे।

------------

इन अधिकारियों को तहसीलवार मिली जिम्मेदारी

एसडीएम सदर राजीव रत्न सिंह के साथ एसडीएम (परिवीक्षाधीन) विशाल कुमार को तहसील सदर, एसडीएम निजामाबाद राजीव रत्न सिंह को तहसील निजामाबाद, एसडीएम फूलपुर रावेंद्र सिंह को तहसील फूलपुर, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सगड़ी गौरव कुमार को तहसील सगड़ी, एसडीएम बूढ़नपुर अरविद कुमार सिंह को तहसील बूढ़नपुर, एसडीएम लालगंज पंकज कुमार श्रीवास्तव को तहसील लालगंज, एसडीएम मेंहनगर प्रियंका प्रियदर्शिनी को तहसील मेंहनगर और एसडीएम मार्टीनगंज दिनेश कुमार मिश्र को तहसील मार्टीनगंज के संपूर्ण क्षेत्र के लिए जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में तैनाती की गई है। साथ ही विकास खंडवार सेक्टर मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई है।

chat bot
आपका साथी