कोविड अस्पताल एल-2 तरवां को मिले दो जेनरेटर

--अड़चन दूर -एमएलसी एके शर्मा ने पड़ताल के बाद उपलब्ध कराई सुविधाएं -कोरोना संक्रमित व्यक्ति

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 05:02 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 05:02 PM (IST)
कोविड अस्पताल एल-2 तरवां को मिले दो जेनरेटर
कोविड अस्पताल एल-2 तरवां को मिले दो जेनरेटर

--अड़चन दूर

-एमएलसी एके शर्मा ने पड़ताल के बाद उपलब्ध कराई सुविधाएं

-कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के लिए 500 कोविड मेडिसीन किट

-स्वास्थ्य विभाग को भी दिए हैं 100 पल्स ऑक्सीमीटर जागरण संवाददाता, आजमगढ़: 100 शैय्या अस्पताल तरवां को कोविड अस्पताल के रूप में विकसित करने की तैयारी तेज हो गई है। एमएलसी अरविद शर्मा ने 125 केवी एवं 62 केवी के दो जनरेटर सीएसआर (कारपोरेट सामाजिक जिम्मेदारी) के अंतर्गत दिया है। साथ ही कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के लिए 500 कोविड मेडिसीन किट भी उपलब्ध कराई है, जो जिले की आरआरटी ( रैपिड रेस्पांस टीम) भ्रमण करके जरूरतमंदों को देगी। साथ ही 100 पल्स ऑक्सीमीटर स्वास्थ्य विभाग को दिया है, जिससे संक्रमित कोविड मरीजों को गांव स्तर पर भ्रमण करने वाली टीम आक्सीजन व पल्स नापने में प्रयोग कर सके।

जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि सात मई को एमएलसी एके शर्मा ने सर्किट हाउस में कोविड नियंत्रण के लिए जिले के प्रशासनिक अधिकारियों एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों संग बैठक ली थी। जिसमें उन्होंने तरवां 100 शैय्या अस्पताल के बारे में पड़ताल करने के बाद उसे कोविड अस्पताल एल-2 के रूप में स्थापित करने में आ रही दुश्वारियों की भी जानकारी ली थी। उन्होंने तत्काल दो जनरेटर वहां देते हुए शीघ्रताशीघ एल-2 अस्पताल के रूप में स्थापित कराने का निर्देश सीएमओ डा. एके मिश्र को दिया था। उन्होंने जनरेटर एवं दवाओं की किट, पल्स ऑक्सीमीटर देने के साथ ही जिला प्रशासन को अन्य आवश्यक स्वास्थ्य सामग्रियों की कमी होने पर तत्काल उन्हें सूचित कराने का भी निर्देश दिया है।

chat bot
आपका साथी