मुबारकपुर को हराकर कोटिला की टीम ने जीता मैच

- वालीबाल चैंपियनशिप - मेहता पार्क में दो दिवसीय प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ - 21 से 25 तक मऊ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 05:47 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 05:47 PM (IST)
मुबारकपुर को हराकर कोटिला की टीम ने जीता मैच
मुबारकपुर को हराकर कोटिला की टीम ने जीता मैच

- वालीबाल चैंपियनशिप

- मेहता पार्क में दो दिवसीय प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

- 21 से 25 तक मऊ में प्रदेश स्तरीय वालीबाल चैंपियनशिप जागरण संवाददाता, आजमगढ़: जिला वालीबाल एसोसिएशन के तत्वावधान में शुक्रवार का मेहता पार्क में 51वीं दो दिवसीय वालीबाल चैंपियनशिप शुरू हुई। शुभारंभ एडीएम प्रशासन अनिल कुमार मिश्र व एसपी यातायात सुधीर जायसवाल ने संयुक्त रूप से किया।

उद्घाटन मैच मुबारकपुर और कोटिला के बीच खेला गया। जिसमें कोटिला की टीम ने मुबारकपुर को 21-16, 21-16 से हराया। टूर्नामेंट में बीनापारा, अतरौलिया, सुरैना, नेहरू क्लब, जहानागंज, मंगरावां की टीमों ने प्रतिभाग किया। एडीएम प्रशासन ने कहाकि ऐसी प्रतियोगिताओं से प्रतिभाओं को निखरने व आगे बढ़ने का मौका मिलता है। खेल से शरीर और मस्तिष्क दोनों स्वस्थ रहता है। ऐसे खेलों का आयोजन होते रहना चाहिए। संयोजक बिजेंद्र सिंह ने कहाकि 21 से 25 दिसंबर तक मऊ जिले में प्रदेश स्तरीय वालीबाल चैंपियनशिप का आयोजन हो रहा है। जिला स्तरीय चैंपियनशिप से प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन करके प्रदेश स्तरीय चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए भेजा जाएगा। प्रभुनारायण पांडेय प्रेमी, योगेंद्र यादव, शशिकांत यादव, दीनानाथ सिंह, रविकांत यादव, अरुण साधू, अयूब वफा, मन्नान, प्रदीप, जयनाथ यादव, रतनपाल यादव, हरिशंकर सिंह, शेषनाथ कुशवाहा, विमल पांडेय, अनिल गकुमार सिंह, अमलेश थे।

chat bot
आपका साथी