कोरोना से जंग के लिए मेडिकल स्टोर पर मिलेगी ' किट'

- 150 रुपये में -सर्दी खांसी जुकाम व बुखार वालों के लिए किट में होगी छह दवाएं व एक मास्क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 06:42 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 06:42 PM (IST)
कोरोना से जंग के लिए मेडिकल स्टोर पर मिलेगी ' किट'
कोरोना से जंग के लिए मेडिकल स्टोर पर मिलेगी ' किट'

- 150 रुपये में

-सर्दी, खांसी, जुकाम व बुखार वालों के लिए किट में होगी छह दवाएं व एक मास्क भी

-पर्ची पर लिखा रहेगा कब-कब और किस तरह खानी होंगी दवाएं

-आजमगढ़ से प्रथम चरण की शुरूआत, फिर मऊ व बलिया में भी

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर में उनके लिए राहत भरी खबर है। यदि कोरोना के प्राथमिक लक्षण जैसे सर्दी, जुकाम, बुखार महसूस होता है तो उन्हें मेडिकलहालों पर 150 रुपये में 'कोरोना मेडिसीन किट' मिलेगी। शासन की पहल पर प्रथम चरण की शुरुआत जिले में सोमवार से शुरू हो जाएगी। उसके बाद मऊ व बलिया में भी मेडिकलहालों पर 'कोरोना मेडिसीन किट' की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाएगी।

सहायक आयुक्त औषधि मनु शंकर ने बताया कि डीएम राजेश कुमार और ड्रग एवं केमिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार के साथ हुई बैठक में कोरोना मेडिसीन किट की योजना तैयार की गई है। प्रथम चरण में 500 किट तैयार कराई जा रही है। एक किट में छह तरह की दवाएं होगी और एक मास्क होगा। उसमें एक पर्ची होगी, जिसमें दवा कब-कब और कैसे खानी होगी, का पूरा उल्लेख होगा। उन्होंने बताया कि जिनके घर के किसी भी व्यक्ति को सर्दी, खांसी, जुकाम व बुखार का लक्षण प्रतीत होता है, वह मेडिकल हाल पर निर्धारित 150 रुपये ही देकर मेडिसीन किट लेगा। उसके अधिक मूल्य कदापि नहीं देना है। उन्होंने बताया कि अभी दो-तीन स्थानों पर कोरोना मेडिसीन किट तैयार कराई जा रही है। धीरे-धीरे इसका विस्तार कराया जाएगा। यह भी सलाह दिया कि यदि सर्दी, खांसी, जुकाम व बुखार के अलावा और कोई विशेष लक्षण प्रतीत होता है तो संबंधित व्यक्ति नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाकर चिकित्सक से सलाह लेने के बाद ही उपचार कराए।

chat bot
आपका साथी