खाकी ने की अपील, अपनों के लिए बंदी का पालन करें

जागरण संवाददाता आजमगढ़ अपनों के लिए बंदी के नियमों का पालन करें। आपकी सलामती पर ही प

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 05:16 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 10:32 PM (IST)
खाकी ने की अपील, अपनों के लिए बंदी का पालन करें
खाकी ने की अपील, अपनों के लिए बंदी का पालन करें

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : अपनों के लिए बंदी के नियमों का पालन करें। आपकी सलामती पर ही पूरे परिवार का भविष्य टिका है। पुलिस वाले बंदी के बावजूद लोगों को घरों निकल आने की सूचना पर संदेश देने शहर में घूम रहे थे। खाकी का व्यवहार तो शालीन रहा, लेकिन कई इलाकों में जानबूझकर तफरी करते मिले लोगों से छह हजार रुपये जुर्माना भी वसूलने में संकोच नहीं किया गया। खाकी का अपील अभियान पूरे जिले में चलाया गया। शहर में पुलिस ने विशेष सतर्कता बरतती नजर आई।

शहर में गुरुवार को दिन में 12 बजे कोतवाल केके गुप्ता पुलिस टीम के साथ निकले थे। वह पहाड़पुर, तकिया, पुरानी कोतवाली, चौक, बड़ादेव, पुरानी सब्जी मंडी, जामा मस्जिद तिराहा होते हुए पूरे शहर का भ्रमण किए। उनके साथ पूरी फोर्स घूम ही थी। पुलिस टीम लोगों से बंदी के नियमों का पालन कराने संग मास्क लगाने व शारीरिक दूरी का अनुपालन करने की भी अपील कर रही थी। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी पहाड़पुर विनय कुमार दुबे, चौकी प्रभारी रोडवेज कमलकांत वर्मा इत्यादि मौजूद रहे। उधर लालगंज बाजार में भी पुलिस ने भ्रमण कर लोगों को जागरूक करने की कोशिश की। देवगांव कोवताली के इंस्पेक्टर अपराध राकेश सिंह अपने साथ पुलिस चौकी प्रभारी लालगंज अनिल कुमार सिंह के साथ बाजार में घूमकर गैर जरूरी दुकानें बंद कराईं। चिकित्सकों को शारीरिक दूरी का पालन करने की हिदायत दी। जायसवाल जनरल स्टोर, सनबीम रेडीमेड स्टोर सहित कई दुकानदारों को बंदी में दुकान खोलने पर एक-एक हजार का चालान काटा गया। कुछ लोगों का मास्क न लगाने पर चालान काटे गए। बाजार में रेडीमेड कपड़ा, आभूषण, वस्त्रालय, जनरल स्टोर, जूता, चप्पल, पान, मसाला, चाय मिठाई, हार्डवेयर व मुर्गा, मछली इत्यादि दुकानें खुल गईं थी।

chat bot
आपका साथी