मोबाइल को तमंचा समझकर अलर्ट हुई खाकी

- सतर्कता - चेकिग में हकीकत आई सामने तो ली राहत की सांस - मिर्जापुर ब्लाक परिसर में चल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Jul 2021 05:58 PM (IST) Updated:Tue, 20 Jul 2021 05:58 PM (IST)
मोबाइल को तमंचा समझकर अलर्ट हुई खाकी
मोबाइल को तमंचा समझकर अलर्ट हुई खाकी

- सतर्कता

- चेकिग में हकीकत आई सामने तो ली राहत की सांस

- मिर्जापुर ब्लाक परिसर में चल रहा था शपथ समारोह

जागरण संवाददाता, संजरपुर (आजमगढ़): मिर्जापुर ब्लाक परिसर में खुशी से लोग झूम रहे थे। मंच पर बिरहा चल रहा था और दलीय सीमा को तोड़कर कई पार्टियों के लोग मंच पर विराजमान थे। कलाकार स्वागत गीत पेश कर रहे थे।

शपथ ग्रहण समारोह का समय नजदीक आया तो एक पुलिसकर्मी की नजर पीछे के रास्ते से प्रवेश करने वाले दो लोगों पर पड़ी तो चौंक पड़े। कारण कि उनके कमर में लग रहा था कि तमंचा खोंसा गया है। पुलिसकर्मी उन दोनों के पास आते कि वह भीड़ में शामिल हो चुके थे। सिपाही ने इसकी सूचना इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह को दी, तो उन्होंने बात को उजाकर करने की बजाय भीड़ में शामिल कुछ लोगों का नंबर सर्विलांस पर लगवा दिया। थाने से भी सादे लिबास में एक दर्जन सिपाही बुलाकर भीड़ में गोपनीय चेकिग में लगा दिया। कुछ देर बाद सिपाहियों ने उन दोनों के नजदीक जाकर उनकी कमर पर हाथ लगाया तो दोनों सकते में आ गए। बाद में पता चला कि कमर में मोबाइल खोंसा था। यह बात किसी को कानों कान पता नहीं चली, क्योंकि पुलिस का मानना था कि जानकारी होगी तो भगदड़ मच सकती है। इंस्पेक्टर अनिल सिंह ने बताया कि मेन गेट पर तो पुलिस लगा दी गई, सबकी तलाशी के बाद ही अंदर जाने दिया गया, लेकिन परिसर के उत्तर तरफ चहारदीवारी न होने से उधर से दो लोग प्रवेश कर गए थे।

chat bot
आपका साथी