एलपीजी व बिजली की सुविधा न लेने वाले अंत्योदय कार्डधारकों को मिट्टी तेल

जागरण संवाददाता आजमगढ़ एलपीजी (रसाई गैस)और विद्युत कनेक्शन दोनों की सुविधा न लेने वाले ि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 07:12 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 07:12 PM (IST)
एलपीजी व बिजली की सुविधा न लेने वाले अंत्योदय 
कार्डधारकों को मिट्टी तेल
एलपीजी व बिजली की सुविधा न लेने वाले अंत्योदय कार्डधारकों को मिट्टी तेल

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: एलपीजी (रसाई गैस)और विद्युत कनेक्शन दोनों की सुविधा न लेने वाले जिले के अंत्योदय कार्डधारकों के लिए अच्छी खबर। ऐसे उपभोक्ताओं को केवल मार्च में प्रति राशनकार्ड तीन लीटर मिट्टी तेल का वितरण किया जाएगा। डीएम राजेश कुमार के निर्देश पर जिलापूर्ति विभाग ने प्राथमिकता के आधार पर वितरण की तैयारी पूरी कर ली है।

जिला पूर्ति अधिकारी सुनील कुमार पुष्कर ने बताया कि अवशेष मिट्टी तेल वितरण के संबंध में उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित किया गया है कि वे मिट्टी तेल के थोक व ब्लाक स्तरीय वितरकों से अपने आवंटित मात्रा का उठान तीन मार्च तक प्रत्येक दशा में सुनिश्चित करा लें, अन्यथा की स्थिति में उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि उचित दर विक्रेताओं के उठान किए गए मिट्टी तेल का तृतीय स्तर पर सत्यापन उप जिलाधिकारी द्वारा नामित ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी व लेखपाल चार मार्च तक करेंगे। जिससे पांच मार्च से निर्वाद वितरण सुनिश्चित हो सके। डीएसओ ने बताया कि नामित नोडल अधिकारी व जिला स्तरीय अधिकारी मिट्टी तेल का वितरण सुनिश्चित कराएंगे।

chat bot
आपका साथी